बेल ओम्ब्रे (मारीशस): भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा ने मॉरीशस ओपन के चौथे दौर में बोगी रहित सात अंडर का कार्ड खेल कर अपने अभियान को संयुक्त 17वें स्थान के साथ खत्म किया.
एशियाई टूर के आठ बार के विजेता 47 साल के रंधावा का कुल स्कोर 274 का रहा.
अन्य भारतीयों में अभिजीत सिंह चढ्ढा संयुक्त 54वें जबकि उदयन माने संयुक्त 71वें स्थान पर रहे.
डेनमार्क के 18 वर्षीय रसमुस होगार्ड ने तीन खिलाड़ियों के बीच हुए प्लेआफ को जीत कर खिताब अपने नाम किया.
होगार्ड के साथ फ्रांस के एंटोइने रोजनेर और इटली के रेनाटो पाराटोरे का स्कोर 19 अंडर था.