मुम्बई : दबंग दिल्ली ने पिछले दो मैचों में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से और तमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी है. टीम के सामने अब हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती है.
नवीन ने कहा
लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली अब तक छह बार एक-दूसरे के खिलाफ मैट पर उतर चुकी हैं, जिसमें से पांच बार हरियाणा ने जबकि एक ही बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है हालांकि इन सभी मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को कड़ी टक्कर दी है.
लीग के पहले मैच में 14 और दूसरे मैच में 8 प्वाइंट्स हासिल करने वाले दबंग दिल्ली के युवा खिलाड़ी नवीन कुमार का मानना है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए और उनकी टीम इसमें सुधार करना चाहेगी.
इसमें सुधार करेंगे
नवीन ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "पिछले दोनों मैच काफी नजदीकी रहे हैं. लेकिन मैच में ये होता रहता है. कबड्डी के विकास के लिए इस तरह के प्रतिस्पर्धात्मक मैचों का होना जरूरी है लेकिन अब हम इससे सबक लेकर आगे बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि अब इसमें सुधार करेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इसे जारी रखेंगे और अपना रिकॉर्ड बेहतर करेंगे."
तीन मैच में दो में हरियाणा
दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है. इन दो टीमो के बीच बीते सीजन में तीन मुकाबले हुए थे और दो में हरियाणा की जीत हुई थी. हरियाणा ने जोन-ए में अपना पहला और तीसरा मैच क्रमश: 34-31 और 34-27 के अंतर से जीता था.
रिकॉर्ड ज्यादा दिनों के लिए सुरक्षित नहीं रहता है
नवीन ने कहा, "रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए. अगले मैच को लेकर हमने पूरी रणनीति तैयार कर ली है और अब बस इसे मैट पर लागू करना है. हमारा ये मानना है कि खेल में कभी कोई रिकॉर्ड ज्यादा दिनों के लिए सुरक्षित नहीं रहता है और इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं."
दबंग दिल्ली को हरियाणा के रेडर नवीन से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में पुनेरी पल्टन के खिलाफ धाकड़ शुरूआत करते हुए 14 अंक बटोरे थे.