रोम : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा तीन अंडर 68 और कुल नौ अंडर 275 का स्कोर करके इटालियन ओपन में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे.
शुभंकर ने 21 बर्डी और एक ईगल लगाया लेकिन एक दर्जन बोगी और एक डबल बोगी भी किया.
शुभंकर हांगकांग के बाद भारत से बाहर पहली बार शीर्ष दस में रहे हैं. वे इस साल फरवरी में इंडियन पीजीटीआई टूर पर संयुक्त दूसरे स्थान पर रहने के बाद पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़े- PKL 7 : एलिमिनेटर-1 में बेंगलुरू के सामने यूपी योद्धा की चुनौती
वे अब 'रेस टू दुबई' तालिका में भी 113वें स्थान से 80 वें स्थान पर पहुंच गए. अगले महीने होनो वाली इस चैंपियनशिप में शीर्ष 50 गोल्फर भाग लेंगे.
भारत के एसएसपी चौरसिया संयुक्त 57वें स्थान पर रहे जबकि गगनजीत भुल्लर कट में प्रवेश नहीं कर सके थे.