नई दिल्ली: टूर्नामेंट में भारत के टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सभी नौ मुक्केबाजों के अलावा पांच अन्य मुक्केबाज भी हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार चुनौती पेश कर रही मेरीकोम (51 किग्रा) बुधवार को अपने पहले मुकाबले में इटली की गियोर्डाना सोरेनटिनो से भिड़ेंगी.
पिछले साल दिसंबर में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंघाल (52 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है और वह क्वार्टर फाइनल में स्थानीय दावेदार गैब्रियल एस्कोबार से भिड़ेंगे. टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदारों में शामिल विकास कृष्ण (69 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिली है और वो क्वार्टर फाइनल में इटली के विन्सेंजो मेंगियाकापरे से भिड़ेंगे.
-
Time to Box in Boxam🥊
— Boxing Federation (@BFI_official) February 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1⃣4⃣ 🇮🇳 boxers including the 9⃣ Olympic Qualified boxers are on their way to Spain's Boxam International Tournament. Top teams from 19 countries are participating in this tournament and we look forward to a strong and competitive fighting week.#boxing pic.twitter.com/hJPPeyZ4Dz
">Time to Box in Boxam🥊
— Boxing Federation (@BFI_official) February 28, 2021
1⃣4⃣ 🇮🇳 boxers including the 9⃣ Olympic Qualified boxers are on their way to Spain's Boxam International Tournament. Top teams from 19 countries are participating in this tournament and we look forward to a strong and competitive fighting week.#boxing pic.twitter.com/hJPPeyZ4DzTime to Box in Boxam🥊
— Boxing Federation (@BFI_official) February 28, 2021
1⃣4⃣ 🇮🇳 boxers including the 9⃣ Olympic Qualified boxers are on their way to Spain's Boxam International Tournament. Top teams from 19 countries are participating in this tournament and we look forward to a strong and competitive fighting week.#boxing pic.twitter.com/hJPPeyZ4Dz
ड्रॉ में कम खिलाड़ियों के कारण एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) को भी सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. सांगवान डोपिंग निलंबन के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी कर रहे हैं क्योंकि बाद में उन्हें पाक साफ करार देकर निलंबन हटा दिया गया.
आशीष और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. सतीश ओलंपिक में जगह बनाने वाले देश के पहले सुपर हैवीवेट मुक्केबाज हैं. सतीश भी क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे. संजीत (91 किग्रा) के अलावा महिला वर्ग में जास्मीन और मनीषा (57 किग्रा) भी बाई मिलने से क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ें- बल्लेबाजों, गेंदबाजों को किसी भी तरह की पिच पर खुद को ढालना चाहिए : धीरज प्रसाना
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सिमरमनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी. चोट के बाद वापसी करने वाले और तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके मनीष कौशिक (63 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मंगलवार को स्पेन के अब्देलाउयी रादोआने से भिड़ेंगे.
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) स्थानीय दावेदार जोआन मैनुअल टोरेस के खिलाफ उतरेंगे.