ETV Bharat / sports

मनु भाकर Women Air Pistol में राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं - राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप

मनु भाकर ने शनिवार को 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया.

Sports News  Sports latest news  Shooting  Women Air Pistol  Manu Bhaker  मनु भाकर  महिला एयर पिस्टल  राष्ट्रीय चैम्पियन  राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप  एयर पिस्टल चैंपियन
Women Air Pistol
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा की मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रही 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर किया. साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया.

भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी जीत है. वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थीं. प्रतियोगिता में ईशा ने कांस्य पदक जीता, जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने रजत पदक जीता.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया, लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गईं. भाकर ने क्वॉलीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वॉलीफाई किया था.

फाइनल के लिए आठ निशानेबाजों ने क्वॉलीफाई किया था, जिसमें ईशा 582 अंक के साथ शीर्ष पर रही थीं.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लांच किया Outreach Programme, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

फाइनल में भाकर ने शुरुआत में बढ़त बना ली, जो आखिर तक कायम रही. उन्होंने 24 निशाने के फाइनल में निवेदिता को 1.7 अंक से पछाड़ा. ईशा 215.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया. वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रहीं. हरियाणा की तेजस्विनी ने कांस्य पदक जीता.

नई दिल्ली: हरियाणा की मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रही 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर किया. साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया.

भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी जीत है. वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थीं. प्रतियोगिता में ईशा ने कांस्य पदक जीता, जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने रजत पदक जीता.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया, लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गईं. भाकर ने क्वॉलीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वॉलीफाई किया था.

फाइनल के लिए आठ निशानेबाजों ने क्वॉलीफाई किया था, जिसमें ईशा 582 अंक के साथ शीर्ष पर रही थीं.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लांच किया Outreach Programme, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

फाइनल में भाकर ने शुरुआत में बढ़त बना ली, जो आखिर तक कायम रही. उन्होंने 24 निशाने के फाइनल में निवेदिता को 1.7 अंक से पछाड़ा. ईशा 215.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया. वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रहीं. हरियाणा की तेजस्विनी ने कांस्य पदक जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.