नई दिल्ली: भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज हरियाणा निवासी मनदीप जांगरा ने अमेरिका में खेले गए प्रो बॉक्सिंग में अपना पहला मैच जीत लिया है. एक वेबसाइट के अनुसार, मनदीप दो महीने पहले प्रो बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गए थे जहां उनके ट्रेनर असा बिएर्ड रे और मार्क फराएट ने उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी.
हरियाणा के लाइटवेट बॉक्सर ने देश को गौरवांवित करने का मौका दिया है. शुक्रवार को उन्होंने अर्जेटीना के लुसिआनो रामोस के खिलाफ अपने पहले प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच में जीत हासिल की.
लुसिआने ने पहले राउंड में मनदीप के सामने चुनौती पेश की लेकिन मनदीप ने इसके बाद अगले तीन राउंड में बढ़त बनाई.
कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर
मनदीप मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और अपने पहले मैच को जीतकर उन्होंने साबित किया कि अगर आपका ध्यान साफ है और आपके प्रयास मजबूत हैं तो आप किसी भी उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.
मैच के बाद मनदीप इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े और उन्होंने अपने कोच तथा प्रोबोक्स प्रोमोशन्स को धन्यवाद दिया.