मैनचेस्टर: मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester United) ने प्रीमियर लीग फुटबॉल (Premier League) के मैच में लिवरपूल (Liverpool) को 2-1 से हराकर इस सत्र में पहला अंक हासिल किया. मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए जाडोन सांचो (Jadon Sancho) ने 16वें और मार्कस रशफोर्ड (Marcus Rashford) ने 53वें मिनट में गोल दागे. इससे मैनेजर एरिक टेन हेग ने राहत महसूस की होगी जिन्होंने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और क्लब के कप्तान हैरी मैगिरे को बाहर रखने का साहसिक फैसला लिया था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने लीग के इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में हार का सामना करना पड़ा और यह पहली जीत है. दूसरी ओर लिवरपूल ने तीन मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है और दो अंक लेकर तालिका में युनाइटेड के पीछे है. उसके लिए एकमात्र गोल मोहम्मद सालेह ने 81वें मिनट में किया.
-
Nerves of steel.
— Manchester United (@ManUtd) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🥶 @Sanchooo10#MUFC || #MUNLIV
">Nerves of steel.
— Manchester United (@ManUtd) August 22, 2022
🥶 @Sanchooo10#MUFC || #MUNLIVNerves of steel.
— Manchester United (@ManUtd) August 22, 2022
🥶 @Sanchooo10#MUFC || #MUNLIV
सीरी ए लीग में जुवेंटस ने सैंपडोरिया से ड्रॉ खेला
खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित जुवेंटस को एंजेल डि मारिया की कमी खली जिसकी वजह से उसे सीरी ए फुटबॉल में सैंपडोरिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. डि मारिया को चोट के कारण अगले सप्ताह रोमा के खिलाफ मैच से भी बाहर रहना पड़ सकता है. रोमा ने क्रेमोनिस को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रोमा ने पहले मैच में सालेरनिटाना को 1-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क का बड़ा एलान, खरीदेंगे यह फुटबॉल क्लब