ETV Bharat / sports

UTT-3 : मानव ठक्कर ने यू-मुम्बा को दिलाई दूसरी जीत - यूटेटे

यूटेटे में यू-मुम्बा ने आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

मानव ठक्कर
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:37 AM IST

नई दिल्ली: मानव ठक्कर ने अपनी टीम यू-मुम्बा टेटे को गुरुवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में दो मैच जीताते हुए आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से हरा दिया.

मुम्बा की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी लेकिन फिर मानव ने मिश्रित युगल में और फिर पुरुष एकल में जीत हासिल कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. सुर्तिथा मुखर्जी ने आखिरी मैच जीत मुम्बा को जीत दिलाई.

मानव और केम
मानव और केम

पहले मैच में कोलकाता की माटिल्डा इखोल्म ने मुम्बा की डू होई केम को 2-1(11-5, 3-11, 11-8) से हराया.

पुरुष एकल के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरामिसमेंको को कोलकाता के बेनेडिक्ट डुडा के हाथों 1-2 (10-11, 11-10, 7-11) से हरा झेलनी पडी़.

कोलकाता के पास 4-2 की बढ़त थी और अगला मुकाबला मिश्रित युगल का था. यहां मानव अपनी महिला जोड़ीदार केम के साथ उतरे थे और इस जोड़ी ने कोलकाता की सनिल शेट्टी तथा इखोल्म की जोड़ी को 3-0 (11-10, 11-6, 11-7) से मात दे मुम्बा के खाते में तीन अंक डाले.

सुर्तिथा मुखर्जी
सुर्तिथा मुखर्जी

मानव ने फिर पुरुष एकल वर्ग के मैच में सनिल को 2-1 (11-8, 11-9, 10-11) से पटक मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया.

महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में सुर्तिथा ने मनिका बत्रा को 2-1 (11-7, 11-7, 1-11) से हरा मुम्बा को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई.

नई दिल्ली: मानव ठक्कर ने अपनी टीम यू-मुम्बा टेटे को गुरुवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में दो मैच जीताते हुए आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से हरा दिया.

मुम्बा की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी लेकिन फिर मानव ने मिश्रित युगल में और फिर पुरुष एकल में जीत हासिल कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. सुर्तिथा मुखर्जी ने आखिरी मैच जीत मुम्बा को जीत दिलाई.

मानव और केम
मानव और केम

पहले मैच में कोलकाता की माटिल्डा इखोल्म ने मुम्बा की डू होई केम को 2-1(11-5, 3-11, 11-8) से हराया.

पुरुष एकल के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरामिसमेंको को कोलकाता के बेनेडिक्ट डुडा के हाथों 1-2 (10-11, 11-10, 7-11) से हरा झेलनी पडी़.

कोलकाता के पास 4-2 की बढ़त थी और अगला मुकाबला मिश्रित युगल का था. यहां मानव अपनी महिला जोड़ीदार केम के साथ उतरे थे और इस जोड़ी ने कोलकाता की सनिल शेट्टी तथा इखोल्म की जोड़ी को 3-0 (11-10, 11-6, 11-7) से मात दे मुम्बा के खाते में तीन अंक डाले.

सुर्तिथा मुखर्जी
सुर्तिथा मुखर्जी

मानव ने फिर पुरुष एकल वर्ग के मैच में सनिल को 2-1 (11-8, 11-9, 10-11) से पटक मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया.

महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में सुर्तिथा ने मनिका बत्रा को 2-1 (11-7, 11-7, 1-11) से हरा मुम्बा को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई.

Intro:Body:

UTT-3 : मानव ठक्कर ने यू-मुम्बा को दिलाई दूसरी जीत



 



यूटेटे में यू-मुम्बा ने आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की.



नई दिल्ली: मानव ठक्कर ने अपनी टीम यू-मुम्बा टेटे को गुरुवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में दो मैच जीताते हुए आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से हरा दिया.



मुम्बा की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी लेकिन फिर मानव ने मिश्रित युगल में और फिर पुरुष एकल में जीत हासिल कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. सुर्तिथा मुखर्जी ने आखिरी मैच जीत मुम्बा को जीत दिलाई.



पहले मैच में कोलकाता की माटिल्डा इखोल्म ने मुम्बा की डू होई केम को 2-1(11-5, 3-11, 11-8) से हराया.



पुरुष एकल के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरामिसमेंको को कोलकाता के बेनेडिक्ट डुडा के हाथों 1-2 (10-11, 11-10, 7-11) से हरा झेलनी पडी़.



कोलकाता के पास 4-2 की बढ़त थी और अगला मुकाबला मिश्रित युगल का था. यहां मानव अपनी महिला जोड़ीदार केम के साथ उतरे थे और इस जोड़ी ने कोलकाता की सनिल शेट्टी तथा इखोल्म की जोड़ी को 3-0 (11-10, 11-6, 11-7) से मात दे मुम्बा के खाते में तीन अंक डाले.



मानव ने फिर पुरुष एकल वर्ग के मैच में सनिल को 2-1 (11-8, 11-9, 10-11) से पटक मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया.



महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में सुर्तिथा ने मनिका बत्रा को 2-1 (11-7, 11-7, 1-11) से हरा मुम्बा को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.