कुआलालंपुर: मलेशिया ओलंपिक परिषद (OCM) के उपाध्यक्ष दातो शाहरूल जमान याहया ने कहा, ''मलेशिया अगले 10-15 वर्षों में एशियाई खेलों या राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने के बारे में सोच रहा है, जिसे लेकर बातचीत चल रही है. बता दें कि पिछली बार 1998 में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया गया था.
वहीं, 2022 में एशियाई खेलों का आयोजन चीन तो राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बमिर्ंघम शहर में होने वाला हैं. उन्होंने कहा, ''खेलों की मेजबानी करना कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए हमें पूरी योजना के साथ तैयारी करनी पड़ेगी. हमें इसके लिए बोली लगाने के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टी20 विश्व कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आया है: विलियम्सन
एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए 2030 तक सभी स्लॉट भर दिए गए हैं. एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने कतर और सऊदी अरब को 2030 और 2034 की जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए मलेशिया 2038 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए स्लॉट भर सकता है.
याहया ने कहा, ''मैंने राष्ट्रमंडल खेलों का विस्तार होते देखा है. वहीं, इन खेलों में एथलीटों की संख्या हमेशा से बढ़ती रही हैं. यही कारण है कि मलेशिया 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कर सकता है.