भोपाल : सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के समापन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इसकी घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप को ईटीवी भारत द्वारा लाइव दिखाए जाने की सराहना की.
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया की अपनी अहम भूमिका है. नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप को लाइव दिखा कर ईटीवी भारत ने सराहनीय काम किया है.
उन्होंने कहा की इससे खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन मिलेगा, वही तैराकी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के बारे में लॉक ज्यादा से ज्यादा जान सकेगी. कार्यक्रम के समापन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंच से ऐलान किया कि चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाने वाले सभी खिलाड़ियों मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा 20-20 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी.
जानिए कैसा रहा ओलंपिक खेलों में भारत का अभी तक का सफर
कार्यक्रम में शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि तैराकी के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाएगा.