टेक्सेस: ब्राजील के जोस विटोर लेमे को रविवार को पहली बार पीबीआर (प्रोफेशनल बुल राइडर्स) विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया, जिससे वोपा को कैरियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95.75 अंक मिला.
ये भी पढ़े: VIDEO: पुर्तगाल में सेबस्टियन स्टुडटनर ने किया अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण लहरों का सामना
लेम का स्कोर इस साल के पीबीआर वर्ल्ड फाइनल में सबसे ज्यादा और इवेंट के इतिहास में चौथा उच्चतम था.
ये भी पढ़े: Video: जाइंट वेव्स पर कलाबाजी दिखाते पुर्तगाल के राइडर्स
बता दें कि बुल फाइटिंग कई देसों में मनोरंज के लिए की जाती है तो वहीं कई देशों में ये कॉम्पटेटिव स्पोर्ट का पार्ट भी है.