ETV Bharat / sports

Lionel Messi 100th Goal : मेसी की कुराकाओ के खिलाफ हैट्रिक, अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 गोल भी किये पूरे - लियोनल मेसी

Lionel Messi 100th Goal : अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कुछ दिन पहले मेसी ने अपने फुटबॉल करियर के 800 गोल पूरे किये थे.

lionel messi score his100th goal for argentina
lionel messi
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:37 AM IST

नई दिल्ली : अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन बनाने वाले लियोनल मेसी नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 गोल पूरे कर लिये हैं. कुराकाओ के खिलाफ मेसी ने ये उपलब्धि दर्ज की है. मेसी से पहले तीन फुटबॉलर ही ये इतिहास रच चुके हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अली डेई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल कर सके हैं. उनकी इस उपलब्धि से फैंस बेहद खुश हैं.

मेसी ने कुराकाओ के खिलाफ खेल गए मैच में गोलों की हैट्रिक लगाई. अर्जेंटीना बनाम कुराकाओ के बीच मैच (Argentina vs Curacao) एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. 35 साल के मेसी 174 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वो कईं मुकाबलों में अर्जेंटीना की टीम के हीरो रहे हैं. लियोनल मेसी के अंतररष्ट्रीय 100 गोल (Messi 100 International Goal) होने पर अर्जेंटीना में फैंस में काफी जोश है. ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल पूरे करने वाले तीसरे फुटबॉल खिलाड़ी हैं.

लियोनल मेसी ( lionel Messi ) का असली नाम लियोनल आंद्रेस मेसी है. मेसी का जन्म रोसारियो में 24 जून 1987 को हुआ था. मेसी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन ( PSG) और अर्जेंटीना ( Argentina ) की राष्ट्रीय टीम में खेलते हैं. बचपन में मेसी हार्मोन डेफिशिएंस बीमारी की चपेट में आ गए थे. 21 साल की उम्र में मेसी ने बैलन डी आर और फीफा बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. 2022 फीफा विश्व कप कतर में मेसी ने अर्जेंटीना की कप्तानी की थी. अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीता था.

इसे भी पढ़ें- Argentine FA Training Complex : अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने ट्रेनिंग सेंटर को लियोनेल मेसी के नाम पर रखा

नई दिल्ली : अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन बनाने वाले लियोनल मेसी नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 गोल पूरे कर लिये हैं. कुराकाओ के खिलाफ मेसी ने ये उपलब्धि दर्ज की है. मेसी से पहले तीन फुटबॉलर ही ये इतिहास रच चुके हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अली डेई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल कर सके हैं. उनकी इस उपलब्धि से फैंस बेहद खुश हैं.

मेसी ने कुराकाओ के खिलाफ खेल गए मैच में गोलों की हैट्रिक लगाई. अर्जेंटीना बनाम कुराकाओ के बीच मैच (Argentina vs Curacao) एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. 35 साल के मेसी 174 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वो कईं मुकाबलों में अर्जेंटीना की टीम के हीरो रहे हैं. लियोनल मेसी के अंतररष्ट्रीय 100 गोल (Messi 100 International Goal) होने पर अर्जेंटीना में फैंस में काफी जोश है. ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल पूरे करने वाले तीसरे फुटबॉल खिलाड़ी हैं.

लियोनल मेसी ( lionel Messi ) का असली नाम लियोनल आंद्रेस मेसी है. मेसी का जन्म रोसारियो में 24 जून 1987 को हुआ था. मेसी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन ( PSG) और अर्जेंटीना ( Argentina ) की राष्ट्रीय टीम में खेलते हैं. बचपन में मेसी हार्मोन डेफिशिएंस बीमारी की चपेट में आ गए थे. 21 साल की उम्र में मेसी ने बैलन डी आर और फीफा बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. 2022 फीफा विश्व कप कतर में मेसी ने अर्जेंटीना की कप्तानी की थी. अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीता था.

इसे भी पढ़ें- Argentine FA Training Complex : अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने ट्रेनिंग सेंटर को लियोनेल मेसी के नाम पर रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.