ETV Bharat / sports

लीजेंड्स ऑफ चैस चैंपियनशिप के फाइनल में कार्लसन पहुंचे

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 8:58 AM IST

लीजेंड्स ऑफ चैस चैंपियनशिप के फाइनल मे कार्लसन के सामने कौन होगा ये एक दिन बाद तय होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट से भारत की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.

magnus carlsen
magnus carlsen

नॉर्वे: लीजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ थ्री सेमी फाइनल के लगातार दूसरे मुकाबले मे जीत दर्ज करते हुए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन फाइनल में पहुंच गए हैं. एक बार फिर उनके आगे रूस के पीटर स्वीडलर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 2.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.

दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले मे इस बार मेगनस कार्लसन ने सफेद मोहरो से सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया और एक बार फिर मात्र 26 चालों मे मुकाबला अपने नाम कर लिया.

magnus carlsen
मेगनस कार्लसन

दूसरे मुकाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए रेटी ओपेनिंग में एक समय कार्लसन हार के करीब पहुंच गए थे और लग रहा था कि पीटर अपनी पहली जीत हासिल कर लेंगे पर 28वीं चाल में हाथी के गलत चाल ने मात्र 26 चालों मे उनसे खेल छीन लिया.

तीसरे मैच मे सफेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें संभलकर खेलते हुए चालों मे ड्रॉ खेला और 2.5-0.5 से जीतकर चौथे मैच की जरूरत भी नहीं पड़ने दी. वहीं, फाइनल मे कार्लसन के सामने कौन होगा ये एक दिन बाद तय होगा.

नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक मे हराते हुए दूसरा दिन अपने नाम किया और अब चूंकी उन के बीच स्कोर 1-1 का है तो तीसरे दिन ही निर्णय होगा की कार्लसन से कौन खेलेगा.

इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद की फॉम काफी खराब रही. उन्होंने लगातार हार का सामना किया वहीं, वो उनके द्वारा खेले गए 9 मुकाबलों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सके. इस टूर्नामेंट से विश्वनाथन आनंद को आखिरकार हारकर बाहर होना पड़ा.

नॉर्वे: लीजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ थ्री सेमी फाइनल के लगातार दूसरे मुकाबले मे जीत दर्ज करते हुए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन फाइनल में पहुंच गए हैं. एक बार फिर उनके आगे रूस के पीटर स्वीडलर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 2.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.

दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले मे इस बार मेगनस कार्लसन ने सफेद मोहरो से सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया और एक बार फिर मात्र 26 चालों मे मुकाबला अपने नाम कर लिया.

magnus carlsen
मेगनस कार्लसन

दूसरे मुकाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए रेटी ओपेनिंग में एक समय कार्लसन हार के करीब पहुंच गए थे और लग रहा था कि पीटर अपनी पहली जीत हासिल कर लेंगे पर 28वीं चाल में हाथी के गलत चाल ने मात्र 26 चालों मे उनसे खेल छीन लिया.

तीसरे मैच मे सफेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें संभलकर खेलते हुए चालों मे ड्रॉ खेला और 2.5-0.5 से जीतकर चौथे मैच की जरूरत भी नहीं पड़ने दी. वहीं, फाइनल मे कार्लसन के सामने कौन होगा ये एक दिन बाद तय होगा.

नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक मे हराते हुए दूसरा दिन अपने नाम किया और अब चूंकी उन के बीच स्कोर 1-1 का है तो तीसरे दिन ही निर्णय होगा की कार्लसन से कौन खेलेगा.

इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद की फॉम काफी खराब रही. उन्होंने लगातार हार का सामना किया वहीं, वो उनके द्वारा खेले गए 9 मुकाबलों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सके. इस टूर्नामेंट से विश्वनाथन आनंद को आखिरकार हारकर बाहर होना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.