नॉर्वे: लीजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ थ्री सेमी फाइनल के लगातार दूसरे मुकाबले मे जीत दर्ज करते हुए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन फाइनल में पहुंच गए हैं. एक बार फिर उनके आगे रूस के पीटर स्वीडलर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 2.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.
दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले मे इस बार मेगनस कार्लसन ने सफेद मोहरो से सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया और एक बार फिर मात्र 26 चालों मे मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दूसरे मुकाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए रेटी ओपेनिंग में एक समय कार्लसन हार के करीब पहुंच गए थे और लग रहा था कि पीटर अपनी पहली जीत हासिल कर लेंगे पर 28वीं चाल में हाथी के गलत चाल ने मात्र 26 चालों मे उनसे खेल छीन लिया.
तीसरे मैच मे सफेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें संभलकर खेलते हुए चालों मे ड्रॉ खेला और 2.5-0.5 से जीतकर चौथे मैच की जरूरत भी नहीं पड़ने दी. वहीं, फाइनल मे कार्लसन के सामने कौन होगा ये एक दिन बाद तय होगा.
नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक मे हराते हुए दूसरा दिन अपने नाम किया और अब चूंकी उन के बीच स्कोर 1-1 का है तो तीसरे दिन ही निर्णय होगा की कार्लसन से कौन खेलेगा.
इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद की फॉम काफी खराब रही. उन्होंने लगातार हार का सामना किया वहीं, वो उनके द्वारा खेले गए 9 मुकाबलों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सके. इस टूर्नामेंट से विश्वनाथन आनंद को आखिरकार हारकर बाहर होना पड़ा.