ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई में आग से तबाही झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आया खेल जगत

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के खिलाफ देश का खेल जगत एक हो गया है और इस आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने के लिए साथ आ गया है.

Aussie sports stars
Aussie sports stars
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:58 PM IST

मेलबर्न: पूरे ऑस्ट्रेलिया में इस समय आग से कई जगह तबाही हुई है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भी आग से तबाही को लेकर चेतावनी दे दी गई है. तस्मानिया और क्वींसलैंड भी कई महीनों से आग की चपेट में हैं.

ऑस्ट्रेलिया में ही शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले एटीपी कप में जितनी भी ऐस लगाई जाएंगी उस हर ऐस पर 100 डॉलर ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस बुशफायर डिसास्टर रिलीफ फंड में जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1,500 ऐस लगने का अंदेशा है.

  • Each ace served across the @ATPCup at all three venues will deliver $100 to the @RedCrossAU bushfire disaster relief and recovery efforts.

    With more than 1500 aces expected to be served, the tournament contribution is expected to exceed $150,000.

    — ATPCup (@ATPCup) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कई खिलाड़ी भी निजी तौर पर मदद करने के लिए आगे आए हैं. एलेक्स डी मिनयोर, निक किर्जियोस, जॉन मिलमैन, जॉन पीयर्स, सैम स्तोसुर हर ऐस में अपना निजी योगदान देंगे.

किर्जियोस ने गुरुवार को ही कहा है कि वह अगले महीने हर ऐस के लिए 200 डालर दान करेंगे. एलेक्स, पीयर्स तथा स्तोसुर ने उनके नक्शे कदम पर चलने का वादा किया है.

किर्जियोस
किर्जियोस का ट्वीट

टेनिस के अलावा क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं है. बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर्स ने भी कहा है कि वह हर छक्के पर एक तय राशि दान में देंगे.

क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने कहा है कि वह बीबीएल में उनके द्वारा लगाए गए हर छक्के पर 250 डालर रेड क्रॉस फंड में देंगे.

क्रिस लिन
क्रिस लिन का ट्वीट

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग, ए-लीग में मेलबर्न विक्टोरिया, मेलबर्न सिटी और वेस्टर्न युनाइटेड ने फैसला किया है कि वह इस सप्ताह मेलबर्न में होने वाले 13वें राउंड के मैच के बिके टिकट पर दो डालर दान देंगे.

  • “It’s sad to see what is happening on the South Coast of Australia. People have lost their homes and everything they own. My parents taught me to help out wherever I can, so this is my way of helping out.” - LaMelo Ball#FlyAsOne x #NBL20

    — Illawarra Hawks (@IllawarraHawks) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनबीए स्टार लामेलो ने भी अपने एक महीने के वेतन को दान में देने की बात कही है.

मेलबर्न: पूरे ऑस्ट्रेलिया में इस समय आग से कई जगह तबाही हुई है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भी आग से तबाही को लेकर चेतावनी दे दी गई है. तस्मानिया और क्वींसलैंड भी कई महीनों से आग की चपेट में हैं.

ऑस्ट्रेलिया में ही शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले एटीपी कप में जितनी भी ऐस लगाई जाएंगी उस हर ऐस पर 100 डॉलर ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस बुशफायर डिसास्टर रिलीफ फंड में जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1,500 ऐस लगने का अंदेशा है.

  • Each ace served across the @ATPCup at all three venues will deliver $100 to the @RedCrossAU bushfire disaster relief and recovery efforts.

    With more than 1500 aces expected to be served, the tournament contribution is expected to exceed $150,000.

    — ATPCup (@ATPCup) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कई खिलाड़ी भी निजी तौर पर मदद करने के लिए आगे आए हैं. एलेक्स डी मिनयोर, निक किर्जियोस, जॉन मिलमैन, जॉन पीयर्स, सैम स्तोसुर हर ऐस में अपना निजी योगदान देंगे.

किर्जियोस ने गुरुवार को ही कहा है कि वह अगले महीने हर ऐस के लिए 200 डालर दान करेंगे. एलेक्स, पीयर्स तथा स्तोसुर ने उनके नक्शे कदम पर चलने का वादा किया है.

किर्जियोस
किर्जियोस का ट्वीट

टेनिस के अलावा क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं है. बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर्स ने भी कहा है कि वह हर छक्के पर एक तय राशि दान में देंगे.

क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने कहा है कि वह बीबीएल में उनके द्वारा लगाए गए हर छक्के पर 250 डालर रेड क्रॉस फंड में देंगे.

क्रिस लिन
क्रिस लिन का ट्वीट

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग, ए-लीग में मेलबर्न विक्टोरिया, मेलबर्न सिटी और वेस्टर्न युनाइटेड ने फैसला किया है कि वह इस सप्ताह मेलबर्न में होने वाले 13वें राउंड के मैच के बिके टिकट पर दो डालर दान देंगे.

  • “It’s sad to see what is happening on the South Coast of Australia. People have lost their homes and everything they own. My parents taught me to help out wherever I can, so this is my way of helping out.” - LaMelo Ball#FlyAsOne x #NBL20

    — Illawarra Hawks (@IllawarraHawks) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनबीए स्टार लामेलो ने भी अपने एक महीने के वेतन को दान में देने की बात कही है.

Intro:Body:

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के खिलाफ देश का खेल जगत एक हो गया है और इस आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने के लिए साथ आ गया है. पूरे ऑस्ट्रेलिया में इस समय आग से कई जगह तबाही हुई है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.



वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भी आग से तबाही को लेकर चेतावनी दे दी गई है. तस्मानिया और क्वींसलैंड भी कई महीनों से आग की चपेट में हैं.



ऑस्ट्रेलिया में ही शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले एटीपी कप में जितनी भी ऐस लगाई जाएंगी उस हर ऐस पर 100 डॉलर आस्ट्रेलिया रेड क्रॉस बुशफायर डिसास्टर रिलीफ फंड में जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1,500 ऐस लगने का अंदेशा है.



इसके अलावा कई खिलाड़ी भी निजी तौर पर मदद करने के लिए आगे आए हैं. एलेक्स डी मिनयोर, निक किर्जियोस, जॉन मिलमैन, जॉन पीयर्स, सैम स्तोसुर हर ऐस में अपना निजी योगदान देंगे.



किर्जियोस ने गुरुवार को ही कहा है कि वह अगले महीने हर ऐस के लिए 200 डालर दान करेंगे. एलेक्स, पीयर्स तथा स्तोसुर ने उनके नक्शे कदम पर चलने का वादा किया है.



टेनिस के अलावा क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं है.  बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर्स ने भी कहा है कि वह हर छक्के पर एक तय राशि दान में देंगे.



क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल और डी आर्की शॉर्ट ने कहा है कि वह बीबीएल में उनके द्वारा लगाए गए हर छक्के पर 250 डालर रेड क्रॉस फंड में देंगे.



ऑस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग, ए-लीग में मेलबर्न विक्टोरिया, मेलबर्न सिटी और वेस्टर्न युनाइटेड ने फैसला किया है कि वह इस सप्ताह मेलबर्न में होने वाले 13वें राउंड के मैच के बिके टिकट पर दो डालर दान देंगे.



एनबीए स्टार लामेलो ने भी अपने एक महीने के वेतन को दान में देने की बात कही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.