ETV Bharat / sports

Badminton Championship: भारतीय टीम की अगुआई करेंगे लक्ष्य & मालविका - मालविका बंसोड़

इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल की उपविजेता मालविका बंसोड़ बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की अगुआई करेंगे.

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप  Badminton Asia Team Championship  Badminton  Asia Championship  बैडमिंटन  एशिया चैंपियनशिप  इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन  मालविका बंसोड़
Badminton Asia Team Championship
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल की उपविजेता मालविका बंसोड़ 15 से 20 से फरवरी तक मलेशिया के शाहआलम में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पिछले महीने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंटों में प्रदर्शन को महत्व देते हुए इस महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप के लिए नई टीम की घोषणा की.

खिलाड़ियों का चयन दो स्पर्धाओं में प्राप्त कुल रैंकिंग अंकों के आधार पर किया गया था. बीएआई के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा, हम पिछले कुछ समय से चयन के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के प्रदर्शन को महत्व दे रहे हैं और विश्व रैंकिंग के शीर्ष-25 में शामिल खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं. ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी हालांकि कोविड-19 और चोट से उबर रहे हैं. यह हमारे लिए टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए बेंच स्ट्रेंथ को मौका देने का अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ें: Odisha Open Badminton: मालविका बंसोड़ को हराकर उन्नति हुड्डा फाइनल में

पुरुषों की टीम ने फिलीपींस के मनीला में टूर्नामेंट के पिछले सत्र में कांस्य पदक जीता था. जबकि महिला टीम ने महामारी के कारण नाम वापस ले लिया था. पुरुष युगल वर्ग की अगुवाई केरल के पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकर प्रसाद की जोड़ी करेगी, जिन्होंने इंडिया ओपन में ओंग यू सिन और टीओ ई यी की अनुभवी मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. अनुभवी आरती सारा सुनील और रिजा महरीन की जोड़ी के साथ सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता का संयोजन महिला युगल में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

टीम इस प्रकार है:

  • पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, किरण जॉर्ज, रघु एम.
  • पुरुष युगल: पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकरप्रसाद, अम्सकरुनन हरिहरन एवं रुबन कुमार, डिंगकू सिंह कोंथौजम और मंजीत सिंह खहवैराकपम.
  • महिला एकल: मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा और तारा शाह.
  • महिला युगल: सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता, वी नीला और अरूबाला, आरती सारा सुनील और रीज महरीन.

नई दिल्ली: इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल की उपविजेता मालविका बंसोड़ 15 से 20 से फरवरी तक मलेशिया के शाहआलम में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पिछले महीने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंटों में प्रदर्शन को महत्व देते हुए इस महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप के लिए नई टीम की घोषणा की.

खिलाड़ियों का चयन दो स्पर्धाओं में प्राप्त कुल रैंकिंग अंकों के आधार पर किया गया था. बीएआई के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा, हम पिछले कुछ समय से चयन के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के प्रदर्शन को महत्व दे रहे हैं और विश्व रैंकिंग के शीर्ष-25 में शामिल खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं. ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी हालांकि कोविड-19 और चोट से उबर रहे हैं. यह हमारे लिए टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए बेंच स्ट्रेंथ को मौका देने का अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ें: Odisha Open Badminton: मालविका बंसोड़ को हराकर उन्नति हुड्डा फाइनल में

पुरुषों की टीम ने फिलीपींस के मनीला में टूर्नामेंट के पिछले सत्र में कांस्य पदक जीता था. जबकि महिला टीम ने महामारी के कारण नाम वापस ले लिया था. पुरुष युगल वर्ग की अगुवाई केरल के पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकर प्रसाद की जोड़ी करेगी, जिन्होंने इंडिया ओपन में ओंग यू सिन और टीओ ई यी की अनुभवी मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. अनुभवी आरती सारा सुनील और रिजा महरीन की जोड़ी के साथ सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता का संयोजन महिला युगल में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

टीम इस प्रकार है:

  • पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, किरण जॉर्ज, रघु एम.
  • पुरुष युगल: पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकरप्रसाद, अम्सकरुनन हरिहरन एवं रुबन कुमार, डिंगकू सिंह कोंथौजम और मंजीत सिंह खहवैराकपम.
  • महिला एकल: मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा और तारा शाह.
  • महिला युगल: सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता, वी नीला और अरूबाला, आरती सारा सुनील और रीज महरीन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.