मेलबर्न: फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक और क्रोएशिया के इवान डोडिग ने शुक्रवार को मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियाई वाइल्ड कार्ड जैमी फोरलिस और जेसन कुबलर को 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 मिश्रित युगल चैंपियन का खिताब जीता.
बता दें, क्रिस्टीना म्लादेनोविक के करियर में यह दूसरी बार है, जब 28 वर्षीय म्लादेनोविक ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल चैंपियन बनी हैं. पिछला खिताब उन्होंने साल 2014 में जीता था.
-
Lift it up 🏆 @KikiMladenovic • @DodigTennis • #AusOpen • #AO2022 pic.twitter.com/J2iT4VQtND
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lift it up 🏆 @KikiMladenovic • @DodigTennis • #AusOpen • #AO2022 pic.twitter.com/J2iT4VQtND
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022Lift it up 🏆 @KikiMladenovic • @DodigTennis • #AusOpen • #AO2022 pic.twitter.com/J2iT4VQtND
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022
वह और कनाडा की डेनियल नेस्टर साल 2014 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया में लगातार फाइनल में पहुंचीं. उन्होंने पूर्व में जीत हासिल की और दोनों प्लेयर ने साल 2013 में विंबलडन भी जीता. म्लादेनोविक ने महिला और मिश्रित युगल में कुल आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल, इस रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर
म्लादेनोविक और डोडिग ने 78 मिनट के फाइनल में क्रूज किया, जो उनके पिछले खेलों से बहुत दूर था, जो काफी देर तक टिके रहे. यह जोड़ी पहले दौर में चार मैचों में से तीन में मैच टाईब्रेक तक फैली हुई थी और सेमीफाइनल में चीन के झांग शुआई और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की नंबर दो वरीयता प्राप्त करने के लिए 1-6, 7- 5, 10-2। से खेल जीता था. फोरलिस और कुबलर पिछले चार साल में मेलबर्न में मिश्रित युगल चैंपियनशिप में पहुंचने वाली तीसरी वाइल्ड कार्ड टीम थीं.