ETV Bharat / sports

KIUG 2021: प्रिया ने केआईयूजी के 200 मीटर फर्राटा दौड़ में दुती को पछाड़ कर स्वर्ण जीता - स्वर्ण पदक

प्रिया मोहन ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 400 मीटर दौड़ का खिताब हासिल करने के एक दिन बाद सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अनुभवी दुती चंद को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता.

Priya Mohan beats Olympian Dutee Chand  Priya Mohan bags gold  KIUG 2021  Khelo India University Games  Olympian Dutee Chand  Sports News  प्रिया मोहन  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  दुती चंद  स्वर्ण पदक  खेल समाचार
प्रिया मोहन
author img

By

Published : May 2, 2022, 9:50 PM IST

बेंगलुरू: युवा प्रिया मोहन ने कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) में 400 मीटर दौड़ का खिताब हासिल करने के एक दिन बाद सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अनुभवी दुती चंद को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

एशियाई खेलों (2018) की रजत पदक विजेता दुती दौड़ के पहले 100 मीटर में सबसे आगे थीं. लेकिन 19 साल की प्रिया ने इसके बाद बढ़त हासिल कर 23.90 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. केआईआईटी का प्रतिनिधित्व करने वाली दुती ने 24.02 सेकेंड के समय के साथ रजत और रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला ने 24.13 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

प्रिया जीत के बावजूद इस बात से नाखुश थीं, क्योंकि बारिश ने उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की योजना पर पानी फेर दिया. मेजबान जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली मोहन ने कहा, मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी तैयारी की थी और शानदार लय में थी. मौसम ने मेरी योजना को विफल कर दिया.

Priya Mohan beats Olympian Dutee Chand  Priya Mohan bags gold  KIUG 2021  Khelo India University Games  Olympian Dutee Chand  Sports News  प्रिया मोहन  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  दुती चंद  स्वर्ण पदक  खेल समाचार
प्रिया मोहन

बेंगलुरू: युवा प्रिया मोहन ने कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) में 400 मीटर दौड़ का खिताब हासिल करने के एक दिन बाद सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अनुभवी दुती चंद को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

एशियाई खेलों (2018) की रजत पदक विजेता दुती दौड़ के पहले 100 मीटर में सबसे आगे थीं. लेकिन 19 साल की प्रिया ने इसके बाद बढ़त हासिल कर 23.90 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. केआईआईटी का प्रतिनिधित्व करने वाली दुती ने 24.02 सेकेंड के समय के साथ रजत और रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला ने 24.13 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

प्रिया जीत के बावजूद इस बात से नाखुश थीं, क्योंकि बारिश ने उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की योजना पर पानी फेर दिया. मेजबान जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली मोहन ने कहा, मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी तैयारी की थी और शानदार लय में थी. मौसम ने मेरी योजना को विफल कर दिया.

Priya Mohan beats Olympian Dutee Chand  Priya Mohan bags gold  KIUG 2021  Khelo India University Games  Olympian Dutee Chand  Sports News  प्रिया मोहन  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  दुती चंद  स्वर्ण पदक  खेल समाचार
प्रिया मोहन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.