ETV Bharat / sports

चेस ओलंपियाड के पदक पाने के लिए खिलाड़ियो के हुए खर्चों का भुगतान होगा: रिजिजू - Kiren rijiju news

किरण रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, "मैं ये खबर सुनकर बहुत उदास हूं. मेरे कार्यालय ने पहले ही एथलीटों से बात की है. ये कस्टम ड्यूटी और कुरियर कंपनी के बीच गलतफहमी का मामला था. अब मामले का हल हो गया है. कंपनी ने स्लिप को स्वीकार कर लिया है और वो एथलीट श्रीनाथ नारायणन को अब पैसा वापस लौटाएगी."

Kiren rijiju on Chess olympiad medal and courier controversy
Kiren rijiju on Chess olympiad medal and courier controversy
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:28 PM IST

चेन्नई: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि वो ये खबर सुनकर काफी दुखी थे कि फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते गए अपना स्वर्ण पदक पाने के लिए शतरंज खिलाड़ियों को कस्टम डयूटी का भुगतान करना पड़ा.

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही भारतीय शतरंज टीम को स्वर्ण पदक दिया गया था. टीम ने ये स्वर्ण पदक इस साल अगस्त में फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते थे.

Kiren rijiju on Chess olympiad medal and courier controversy
ऑनलाइन चेस

रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, "मैं ये खबर सुनकर बहुत उदास हूं. मेरे कार्यालय ने पहले ही एथलीटों से बात की है. ये कस्टम ड्यूटी और कुरियर कंपनी के बीच गलतफहमी का मामला था. अब मामले का हल हो गया है. कंपनी ने स्लिप को स्वीकार कर लिया है और वो एथलीट श्रीनाथ नारायणन को अब पैसा वापस लौटाएगी."

भारत और रूस के बीच अगस्त में ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ था और शतरंज की वैश्विक संस्था-फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया था.

विजेता भारतीय टीम में कप्तान विदित गुजराती, पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हंपी, डी हरिका, आर प्राग्गनानंद, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख, पेंटिका अग्रवाल और श्रीनाथ नारायणन शामिल थे.

भारतीय शतरंज टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान ग्रैंड मास्टर (जीएम) श्रीनाथ नारायणन ने कहा था कि डीएचएल को कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही उन्हें 12 पदक मिले हैं.

नारायणन ने कहा कि उन्होंने कस्टम ड्यूटी विभाग बेंगलुरु को संबोधित डीएचएल को एक पत्र दिया था, जिसमें इन पदकों के बारे में बताया गया था.

आम तौर पर, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतने के बाद विदेशों से लौटने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाती है.

चेन्नई: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि वो ये खबर सुनकर काफी दुखी थे कि फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते गए अपना स्वर्ण पदक पाने के लिए शतरंज खिलाड़ियों को कस्टम डयूटी का भुगतान करना पड़ा.

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही भारतीय शतरंज टीम को स्वर्ण पदक दिया गया था. टीम ने ये स्वर्ण पदक इस साल अगस्त में फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते थे.

Kiren rijiju on Chess olympiad medal and courier controversy
ऑनलाइन चेस

रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, "मैं ये खबर सुनकर बहुत उदास हूं. मेरे कार्यालय ने पहले ही एथलीटों से बात की है. ये कस्टम ड्यूटी और कुरियर कंपनी के बीच गलतफहमी का मामला था. अब मामले का हल हो गया है. कंपनी ने स्लिप को स्वीकार कर लिया है और वो एथलीट श्रीनाथ नारायणन को अब पैसा वापस लौटाएगी."

भारत और रूस के बीच अगस्त में ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ था और शतरंज की वैश्विक संस्था-फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया था.

विजेता भारतीय टीम में कप्तान विदित गुजराती, पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हंपी, डी हरिका, आर प्राग्गनानंद, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख, पेंटिका अग्रवाल और श्रीनाथ नारायणन शामिल थे.

भारतीय शतरंज टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान ग्रैंड मास्टर (जीएम) श्रीनाथ नारायणन ने कहा था कि डीएचएल को कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही उन्हें 12 पदक मिले हैं.

नारायणन ने कहा कि उन्होंने कस्टम ड्यूटी विभाग बेंगलुरु को संबोधित डीएचएल को एक पत्र दिया था, जिसमें इन पदकों के बारे में बताया गया था.

आम तौर पर, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतने के बाद विदेशों से लौटने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.