ETV Bharat / sports

ली च्युक ने किदांबी श्रीकांत को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन से किया बाहर - Kidambi Srikanth

पुरुष एकल के राउंड 32 में ली च्युक यियु से हार के बाद किदांबी श्रीकांत इंडिया ओपन 2024 से बाहर हो गए हैं. 47 मिनट तक चले गेम में ली च्युक ने श्रीकांत को 22-24, 13-21 से मात दी.

Kidambi Srikanth
किदांबी श्रीकांत
author img

By PTI

Published : Jan 17, 2024, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत के किदांबी श्रीकांत बुधवार को यहां पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के ली च्युक यीयु के खिलाफ सीधे गेम में हार गए जिससे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में उनकी चुनौती समाप्त हो गई.

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी ली च्युक के खिलाफ 47 मिनट में 22-24, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ली च्युक के खिलाफ श्रीकांत की चार मैचों में यह तीसरी हार है.

  • YONEX SUNRISE India Open 2024
    MS - R32
    24 21 🇭🇰LEE Cheuk Yiu🥇

    22 13 🇮🇳KIDAMBI Srikanth

    🕚 in 47 minutes

    — BWFScore (@BWFScore) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीकांत शुरुआत में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने तेजतर्रार खेल दिखाया जबकि उनके स्मैश और ड्रॉप शॉट भी काफी सटीक थे जिससे हांगकांग के खिलाड़ी को काफी परेशानी हुई. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ लय खोई और काफी गलतियां भी की.

श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, 'मैंने काफी गलतियां की. पहले गेम में 22-21 के स्कोर पर गेम किसी की भी झोली में जा सकता था. मुझे मौके मिले लेकिन मैं अहम लम्हों पर इनका फायदा उठाने में नाकाम रहा'.

श्रीकांत शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए लेकिन ली च्युक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हांगकांग के खिलाड़ी ने हालांकि कुछ आसान अंक भी गंवाए जिससे श्रीकांत 9-5 से बढ़त बनाने में सफल रहे. श्रीकांत ने दमदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बनाई.

श्रीकांत ने बढ़त को 14-9 किया. ली च्युक ने बीच में कुछ अच्छे अंक जुटाए और स्कोर 14-15 किया. यह मुकाबले का वह समय था जब दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की गलती पर अधिक अंक बनाए.

  • Srikanth Kidambi after a good fight in the first game sort of lost mentallybin the second game leading to a straight games loss against LCY
    22-24,13-21 pic.twitter.com/mGiAnsuflK

    — Just Badminton (@BadmintonJust) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ली च्युक ने 14-17 के स्कोर पर जोरदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक के साथ तीन गेम प्वाइंट हासिल किए. श्रीकांत ने हालांकि धैर्य नहीं खोया और तीनों अंक बचाकर स्कोर 20-20 कर दिया.

श्रीकांत ने शटल को नेट पर उलझाकर ली च्युक को एक और गेम प्वाइंट दिया लेकिन स्मैश लगाकर फिर स्कोर बराबर किया. श्रीकांत ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम प्वाइंट हासिल किया लेकिन इस बार ली च्युक ने ड्रॉप शॉट के साथ स्कोर 22-22 कर दिया.

श्रीकांत ने शॉट बाहर मारकर एक और गलती की और इस बार ली च्युक ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ड्रॉप शॉट के साथ पहले गेम 27 मिनट में 24-22 से जीत लिया.

दूसरे गेम में श्रीकांत लय खोते नजर आए. उन्होंने कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे जिससे 1-5 से पिछड़ गए. वह अपने शॉट को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने लगातार तीन शॉट बाहर मारे जिससे ली च्युक ने ब्रेक तक 11-2 की बड़ी बढ़त बना ली.

श्रीकांत ने अगले छह में से पांच अंक जुटाकर स्कोर 7-12 किया लेकिन ली च्युक ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 15-8 कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की पर ली च्युक ने 13-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ मुकाबला जीत लिया जिसमें श्रीकांत ने अंतिम दो शॉट बाहर मारे.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत के किदांबी श्रीकांत बुधवार को यहां पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के ली च्युक यीयु के खिलाफ सीधे गेम में हार गए जिससे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में उनकी चुनौती समाप्त हो गई.

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी ली च्युक के खिलाफ 47 मिनट में 22-24, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ली च्युक के खिलाफ श्रीकांत की चार मैचों में यह तीसरी हार है.

  • YONEX SUNRISE India Open 2024
    MS - R32
    24 21 🇭🇰LEE Cheuk Yiu🥇

    22 13 🇮🇳KIDAMBI Srikanth

    🕚 in 47 minutes

    — BWFScore (@BWFScore) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीकांत शुरुआत में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने तेजतर्रार खेल दिखाया जबकि उनके स्मैश और ड्रॉप शॉट भी काफी सटीक थे जिससे हांगकांग के खिलाड़ी को काफी परेशानी हुई. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ लय खोई और काफी गलतियां भी की.

श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, 'मैंने काफी गलतियां की. पहले गेम में 22-21 के स्कोर पर गेम किसी की भी झोली में जा सकता था. मुझे मौके मिले लेकिन मैं अहम लम्हों पर इनका फायदा उठाने में नाकाम रहा'.

श्रीकांत शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए लेकिन ली च्युक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हांगकांग के खिलाड़ी ने हालांकि कुछ आसान अंक भी गंवाए जिससे श्रीकांत 9-5 से बढ़त बनाने में सफल रहे. श्रीकांत ने दमदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बनाई.

श्रीकांत ने बढ़त को 14-9 किया. ली च्युक ने बीच में कुछ अच्छे अंक जुटाए और स्कोर 14-15 किया. यह मुकाबले का वह समय था जब दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की गलती पर अधिक अंक बनाए.

  • Srikanth Kidambi after a good fight in the first game sort of lost mentallybin the second game leading to a straight games loss against LCY
    22-24,13-21 pic.twitter.com/mGiAnsuflK

    — Just Badminton (@BadmintonJust) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ली च्युक ने 14-17 के स्कोर पर जोरदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक के साथ तीन गेम प्वाइंट हासिल किए. श्रीकांत ने हालांकि धैर्य नहीं खोया और तीनों अंक बचाकर स्कोर 20-20 कर दिया.

श्रीकांत ने शटल को नेट पर उलझाकर ली च्युक को एक और गेम प्वाइंट दिया लेकिन स्मैश लगाकर फिर स्कोर बराबर किया. श्रीकांत ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम प्वाइंट हासिल किया लेकिन इस बार ली च्युक ने ड्रॉप शॉट के साथ स्कोर 22-22 कर दिया.

श्रीकांत ने शॉट बाहर मारकर एक और गलती की और इस बार ली च्युक ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ड्रॉप शॉट के साथ पहले गेम 27 मिनट में 24-22 से जीत लिया.

दूसरे गेम में श्रीकांत लय खोते नजर आए. उन्होंने कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे जिससे 1-5 से पिछड़ गए. वह अपने शॉट को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने लगातार तीन शॉट बाहर मारे जिससे ली च्युक ने ब्रेक तक 11-2 की बड़ी बढ़त बना ली.

श्रीकांत ने अगले छह में से पांच अंक जुटाकर स्कोर 7-12 किया लेकिन ली च्युक ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 15-8 कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की पर ली च्युक ने 13-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ मुकाबला जीत लिया जिसमें श्रीकांत ने अंतिम दो शॉट बाहर मारे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.