भोपाल : केनिशा ने नेशनल रिकॉर्ड कायम करने के बाद ईटीवी भारत से खात बातचीत की. अपने खेल के बारे में केनिशा बताती है कि अपने परिवार के सपोर्ट और कोच की मदद से वो यहां तक आ पाई है. आगे की चैंपियनशिप के लिए वो पूरी तरह से तैयार है और कोशिश करेंगी कि अच्छा प्रदर्शन करें.
वहीं उनका मानना है कि अगर किसी के पास खासकर के लड़कियों के साथ उनके परिवार का सपोर्ट है तो वह जरूर आगे बढ़ती है.
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप के पांचवें और आखिरी दिन ऑल ओवर चैंपियन को पुरस्कार दिया गया. इस चैंपियनशिप में 14 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने जिसमें 10 पुरुष वर्ग और 4 महिला वर्ग में बने.