बेलगाम : कई लोगों ने यह साबित किया है कि अगर आपमें कुछ हासिल करने की चाहत हो तो आप जीत हासिल कर सकते हैं. यह अब कर्नाटक के बेलगाम की रहने वाली एक युवती ने कर दिखाया है. ब्याज पर कर्ज लेकर जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भाग लेने वाली बेलगावी की एक महिला खिलाड़ी ने तीन पदक अपने नाम किए.
गोकक तालुक के चिक्कनंदी गांव की मंजुला शिवानंद गोरागुड्डी ने शॉट पुट में पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक और व्हील थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके रजत पदक जीता. इसके अलावा, वह भाला फेंक में तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक जीता.
ढाई लाख रुपये का लोन लेकर जर्मनी गईं मंजुला ने मेडल जीतकर न सिर्फ अपना सपना पूरा किया, बल्कि बेलगाम जिले का नाम भी विदेश में रोशन किया. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी मंजुला तीन दिन में पदक लेकर घर लौटेंगी.
पदक जीतने के बाद मंजुला ने जर्मनी से एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी साझा की और कहा, 'मैंने 8वें वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भाग लिया और तीन पदक हासिल किए. मैं इस जीत को अपनी मां और मातृभूमि को समर्पित करती हूं. मैं और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित हूं. सभी को उनके सहयोग के लिए मैं धन्यवाद देती हूं'.
गरीबी में निखरने वाली इस प्रतिभा का चयन जब वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स के लिए हुआ था तब ईटीवी भारत ने मंजुला से बातचीत की थी. उस मौके पर बोलते हुए मंजुला ने कहा था, 'मैं पिछले तीन साल से खेलों में भाग ले रही हूं. अब तक मैंने राष्ट्रीय स्तर पर 2 और राज्य स्तर पर 3 स्वर्ण पदक जीते हैं. अब मैं जर्मनी जाकर बहुत खुश हूं . लेकिन मैंने कर्ज लिया है. कुछ दानदाताओं ने अपने सर्वोत्तम तरीके से मेरी मदद की है'.