ETV Bharat / sports

मिसाल: कबड्डी कोच का घर बनवा रहे कनाडा से आए गुरभेज सिंह मान - कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक

कोच पहलवान सेबु के गांव दरगाबाद में कनाडा के कैलगरी से गुरभेज सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे और उन्हें एक लाख रुपए की राशि भेंट की. कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसकों ने उनका घर बनवाने के लिए 15 लाख रुपए जुटाए हैं.

Punjab news  National News  Sports News  पंजाब की खबरें  गुरदासपुर की खबरें  Players Help Kabaddi Coach  Players Help Coach Punjab  jalandhar News  कोच पहलवान सेबु  गुरभेज सिंह मान  खेल समाचार  कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक
कोच पहलवान सेबु
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:25 PM IST

कलानौर (गुरदासपुर): कोच पहलवान सेबु दरगाबाद की मदद के लिए अब खिलाड़ी और प्रशंसकों ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. पहलवान के गांव दरगाबाद में कनाडा के कैलगरी से गुरभेज सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे और उन्हें घर बनवाने के लिए एक लाख रुपए की राशि भेंट की. विदेश में रहते कबड्डी खिलाड़ी ने कोच सेबु के लिए रुपए जुटाने की पहल की है, वे उनके लिए 15 लाख रुपए जुटा रहे हैं.

बता दें कि कनाडा से सीधे दरगाबाद पहुंचे गुरभेज सिंह ने बताया, पंजाब को सैकड़ों कबड्डी खिलाड़ी देने वाले सेबु पहलवान के घर का निर्माण अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के साथियों के सहयोग से शुरू करवाया गया है. गुरभेज ने बताया, जब सेबु कनाडा में कबड्डी खेलने गए थे, तब उन्हें कनाडा में रहने का आफर भी मिला था. उन्होंने कनाडा में रहने के बजाए अपने देश लौटकर पंजाब के नौजवानों को कबड्डी के साथ जोड़ा.

Punjab news  National News  Sports News  पंजाब की खबरें  गुरदासपुर की खबरें  Players Help Kabaddi Coach  Players Help Coach Punjab  jalandhar News  कोच पहलवान सेबु  गुरभेज सिंह मान  खेल समाचार  कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक
कबड्डी कोच और अन्य

क्या कहना है कोच सेबु का

कबड्डी कोच सेबु पहलवान ने कहा, विदेश में बैठे कबड्डी खिलाड़ी उनके आलीशान घर का निर्माण तेजी के साथ पूरा कर रहे हैं. उन्हें गर्व है कि उनकी ओर से तैयार किए गए कबड्डी खिलाड़ी इस समय विदेश में भी धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय की सरकारों ने कबड्डी खिलाड़ियों की सुध नहीं ली, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.

Punjab news  National News  Sports News  पंजाब की खबरें  गुरदासपुर की खबरें  Players Help Kabaddi Coach  Players Help Coach Punjab  jalandhar News  कोच पहलवान सेबु  गुरभेज सिंह मान  खेल समाचार  कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक
कबड्डी कोच के घर का निर्माण

इस मौके पर गुरभेज सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनिंदर चक्की रमदास, गुरजंट खैहरा, सिमर, तेजबीर सिंह सरपंच, पहलवान रजिंदर सिंह आदि कबड्डी खिलाड़ियों सहित समाज सेवक और वातावरण प्रेमी महकप्रीत बाजवा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं, अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के भाई ने भी सेबु पहलवान को घर बनाने के लिए राशि भेंट की.

यह भी पढ़ें: Arun Lal Marriage: बुलबुल के हुए लाल, 28 साल छोटी लड़की के साथ शुरू की दूसरी पारी

यह भी पढ़ें: Rinku Singh: अलीगढ़ में पोछा लगाने की नौकरी से IPL में पहुंचने तक

कलानौर (गुरदासपुर): कोच पहलवान सेबु दरगाबाद की मदद के लिए अब खिलाड़ी और प्रशंसकों ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. पहलवान के गांव दरगाबाद में कनाडा के कैलगरी से गुरभेज सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे और उन्हें घर बनवाने के लिए एक लाख रुपए की राशि भेंट की. विदेश में रहते कबड्डी खिलाड़ी ने कोच सेबु के लिए रुपए जुटाने की पहल की है, वे उनके लिए 15 लाख रुपए जुटा रहे हैं.

बता दें कि कनाडा से सीधे दरगाबाद पहुंचे गुरभेज सिंह ने बताया, पंजाब को सैकड़ों कबड्डी खिलाड़ी देने वाले सेबु पहलवान के घर का निर्माण अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के साथियों के सहयोग से शुरू करवाया गया है. गुरभेज ने बताया, जब सेबु कनाडा में कबड्डी खेलने गए थे, तब उन्हें कनाडा में रहने का आफर भी मिला था. उन्होंने कनाडा में रहने के बजाए अपने देश लौटकर पंजाब के नौजवानों को कबड्डी के साथ जोड़ा.

Punjab news  National News  Sports News  पंजाब की खबरें  गुरदासपुर की खबरें  Players Help Kabaddi Coach  Players Help Coach Punjab  jalandhar News  कोच पहलवान सेबु  गुरभेज सिंह मान  खेल समाचार  कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक
कबड्डी कोच और अन्य

क्या कहना है कोच सेबु का

कबड्डी कोच सेबु पहलवान ने कहा, विदेश में बैठे कबड्डी खिलाड़ी उनके आलीशान घर का निर्माण तेजी के साथ पूरा कर रहे हैं. उन्हें गर्व है कि उनकी ओर से तैयार किए गए कबड्डी खिलाड़ी इस समय विदेश में भी धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय की सरकारों ने कबड्डी खिलाड़ियों की सुध नहीं ली, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.

Punjab news  National News  Sports News  पंजाब की खबरें  गुरदासपुर की खबरें  Players Help Kabaddi Coach  Players Help Coach Punjab  jalandhar News  कोच पहलवान सेबु  गुरभेज सिंह मान  खेल समाचार  कबड्डी खिलाड़ी और प्रशंसक
कबड्डी कोच के घर का निर्माण

इस मौके पर गुरभेज सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनिंदर चक्की रमदास, गुरजंट खैहरा, सिमर, तेजबीर सिंह सरपंच, पहलवान रजिंदर सिंह आदि कबड्डी खिलाड़ियों सहित समाज सेवक और वातावरण प्रेमी महकप्रीत बाजवा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं, अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के भाई ने भी सेबु पहलवान को घर बनाने के लिए राशि भेंट की.

यह भी पढ़ें: Arun Lal Marriage: बुलबुल के हुए लाल, 28 साल छोटी लड़की के साथ शुरू की दूसरी पारी

यह भी पढ़ें: Rinku Singh: अलीगढ़ में पोछा लगाने की नौकरी से IPL में पहुंचने तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.