कलानौर (गुरदासपुर): कोच पहलवान सेबु दरगाबाद की मदद के लिए अब खिलाड़ी और प्रशंसकों ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. पहलवान के गांव दरगाबाद में कनाडा के कैलगरी से गुरभेज सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे और उन्हें घर बनवाने के लिए एक लाख रुपए की राशि भेंट की. विदेश में रहते कबड्डी खिलाड़ी ने कोच सेबु के लिए रुपए जुटाने की पहल की है, वे उनके लिए 15 लाख रुपए जुटा रहे हैं.
बता दें कि कनाडा से सीधे दरगाबाद पहुंचे गुरभेज सिंह ने बताया, पंजाब को सैकड़ों कबड्डी खिलाड़ी देने वाले सेबु पहलवान के घर का निर्माण अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के साथियों के सहयोग से शुरू करवाया गया है. गुरभेज ने बताया, जब सेबु कनाडा में कबड्डी खेलने गए थे, तब उन्हें कनाडा में रहने का आफर भी मिला था. उन्होंने कनाडा में रहने के बजाए अपने देश लौटकर पंजाब के नौजवानों को कबड्डी के साथ जोड़ा.
क्या कहना है कोच सेबु का
कबड्डी कोच सेबु पहलवान ने कहा, विदेश में बैठे कबड्डी खिलाड़ी उनके आलीशान घर का निर्माण तेजी के साथ पूरा कर रहे हैं. उन्हें गर्व है कि उनकी ओर से तैयार किए गए कबड्डी खिलाड़ी इस समय विदेश में भी धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय की सरकारों ने कबड्डी खिलाड़ियों की सुध नहीं ली, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.
इस मौके पर गुरभेज सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनिंदर चक्की रमदास, गुरजंट खैहरा, सिमर, तेजबीर सिंह सरपंच, पहलवान रजिंदर सिंह आदि कबड्डी खिलाड़ियों सहित समाज सेवक और वातावरण प्रेमी महकप्रीत बाजवा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं, अमृतपाल सिंह अर्लीभन्न के भाई ने भी सेबु पहलवान को घर बनाने के लिए राशि भेंट की.
यह भी पढ़ें: Arun Lal Marriage: बुलबुल के हुए लाल, 28 साल छोटी लड़की के साथ शुरू की दूसरी पारी
यह भी पढ़ें: Rinku Singh: अलीगढ़ में पोछा लगाने की नौकरी से IPL में पहुंचने तक