ETV Bharat / sports

ज्योति रंधावा, राशिद खान टाटा स्टील चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

भारत के शीर्ष पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा, राशिद खान, चिराग कुमार, हनी बसोया, उदयन माने, क्षितिज नवीद कौल मंगलवार से पंचकूला गोल्फ क्लब में शुरू हो रही टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.

jyoti
author img

By

Published : May 7, 2019, 8:17 AM IST

पंचकुला : ये टूर्नामेंट चार साल के अंतराल के बाद पंचकूला लौट रहा है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के एन. थंगाराजा के अलावा तीन अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी अनुरा रोहन, मिथुन परेरा और के. प्रबारगरन हिस्सा ले रहे हैं. थंगराजा ने 2015 में इस स्थल पर हुए पीजीटीआई टूर्नामेंट को जीता था.

यह भी पढ़ें- मुक्केबाजी : फेलिस्का स्टाम टूर्नामेंट में मनीष और गौरव ने जीता स्वर्ण

बांग्लादेश के मोहम्मद जमात हुसैन मोलाह और आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन भी इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शिरकत करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 123 पेशेवर खिलाड़ी और तीन एमेच्योर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

पंचकुला : ये टूर्नामेंट चार साल के अंतराल के बाद पंचकूला लौट रहा है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के एन. थंगाराजा के अलावा तीन अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी अनुरा रोहन, मिथुन परेरा और के. प्रबारगरन हिस्सा ले रहे हैं. थंगराजा ने 2015 में इस स्थल पर हुए पीजीटीआई टूर्नामेंट को जीता था.

यह भी पढ़ें- मुक्केबाजी : फेलिस्का स्टाम टूर्नामेंट में मनीष और गौरव ने जीता स्वर्ण

बांग्लादेश के मोहम्मद जमात हुसैन मोलाह और आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन भी इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शिरकत करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 123 पेशेवर खिलाड़ी और तीन एमेच्योर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Intro:Body:

ज्योति रंधावा, राशिद खान टाटा स्टील चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा





पंचकुला : भारत के शीर्ष पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा, राशिद खान, चिराग कुमार, हनी बसोया, उदयन माने, क्षितिज नवीद कौल मंगलवार से पंचकूला गोल्फ क्लब में शुरू हो रही टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.

ये टूर्नामेंट चार साल के अंतराल के बाद पंचकूला लौट रहा है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के एन. थंगाराजा के अलावा तीन अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी अनुरा रोहन, मिथुन परेरा और के. प्रबारगरन हिस्सा ले रहे हैं. थंगराजा ने 2015 में इस स्थल पर हुए पीजीटीआई टूर्नामेंट को जीता था.

बांग्लादेश के मोहम्मद जमात हुसैन मोलाह और आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन भी इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शिरकत करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 123 पेशेवर खिलाड़ी और तीन एमेच्योर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.