बेंगलुरु: 24 नवंबर से ओडिशा में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप का आगाज होने वाला है. इसे लेकर मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद का कहना है कि भुवनेश्वर में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी खिताब बचाने के लिए तैयार हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, बेंगलुरु में सीनियर हॉकी टीम के साथ कैंपस साझा करना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा. साल 2016 में भारतीय टीम ने कोच हरेंद्र सिंह के कोचिंग में बेल्जियम को हराकर जूनियर विश्व कप जीता था. यहां के कई खिलाड़ियों ने बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिससे टीम को इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक मिला.
यह भी पढ़ें: पुरुष विश्व मुक्केबाजी के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे संजीत और निशांत
जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने वाले प्रसाद ने कहा, उनकी तैयारी के दौरान दबाव में कैसे खेला जाए. इस पर सीनियर्स खिलाड़ी से उन्हें मार्गदर्शन मिला. उन्होंने कहा, मैदान पर हमारा अभ्यास अच्छा चल रहा है और हम अपना शत-प्रतिशत दे रहे हैं.