ETV Bharat / sports

भारत के जेहान दारूवाला ने F2 में पहली बार हासिल किया पोडियम

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:10 AM IST

दारूवाला ने अंतिम 15 मिनट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 लैप के इस रेस में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने फीचर रेस (रेस 1) में आठवें स्थान से शुरुआत की.

jehan daruvala reaches his first podium in F2 championship
jehan daruvala reaches his first podium in F2 championship

बहरीन: भारत के जेहान दारूवाला ने शनिवार को यहां बेहरीन ग्रां प्री सपोर्ट रेस में एफआईए फॉर्मूला 2 रेस में पहली बार पोडियम हासिल कर लिया। रेड बुल रेसिंग जूनियर के दारूवाला एफआईए फॉर्मूला 2 रेस में पोडियम हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

दारूवाला ने अंतिम 15 मिनट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 लैप के इस रेस में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने फीचर रेस (रेस 1) में आठवें स्थान से शुरुआत की. इसके बाद दो स्थान की सुधार करते हुए वो छठे स्थान पर थे. लैप पांच में उन्होंने दो स्थान गंवा दिया. उनकी रफ्तार में कमी आने के कारण उन्होंने दो और स्थान गंवा दिया.

jehan daruvala reaches his first podium in F2 championship
एफ 2 चैंपियनशिप के दौरान रेसिंग कार

लेकिन इसके बाद वो कुछ लैप तक 10वें स्थान पर रहे.

22 साल के दारूवाला ने टायर बदलने के 18वें स्थान से रेस की शुरुआत की और 19वें लैप में वो छठे स्थान पर पहुंच गए. दारूवाला ने इसके बाद रेस के विजेता रॉबर्ट श्वैटर्जमैन को पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया और फिर उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

अंतिम मिनटों में दारूवाला ने शीर्ष ड्राइवर मिक शूमाकर को पीछे छोड़ते हुए रेस में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

दारूवाला पिछले साल एफआईए फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप में दूसरे उपविजेता थे. लेकिन अब अल्ट्रा कम्पिटिटिव चैम्पियनशिप के पहले सीजन में उन्होंने पहली बार पोडियम हासिल कर लिया है.

बहरीन: भारत के जेहान दारूवाला ने शनिवार को यहां बेहरीन ग्रां प्री सपोर्ट रेस में एफआईए फॉर्मूला 2 रेस में पहली बार पोडियम हासिल कर लिया। रेड बुल रेसिंग जूनियर के दारूवाला एफआईए फॉर्मूला 2 रेस में पोडियम हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

दारूवाला ने अंतिम 15 मिनट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 लैप के इस रेस में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने फीचर रेस (रेस 1) में आठवें स्थान से शुरुआत की. इसके बाद दो स्थान की सुधार करते हुए वो छठे स्थान पर थे. लैप पांच में उन्होंने दो स्थान गंवा दिया. उनकी रफ्तार में कमी आने के कारण उन्होंने दो और स्थान गंवा दिया.

jehan daruvala reaches his first podium in F2 championship
एफ 2 चैंपियनशिप के दौरान रेसिंग कार

लेकिन इसके बाद वो कुछ लैप तक 10वें स्थान पर रहे.

22 साल के दारूवाला ने टायर बदलने के 18वें स्थान से रेस की शुरुआत की और 19वें लैप में वो छठे स्थान पर पहुंच गए. दारूवाला ने इसके बाद रेस के विजेता रॉबर्ट श्वैटर्जमैन को पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया और फिर उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

अंतिम मिनटों में दारूवाला ने शीर्ष ड्राइवर मिक शूमाकर को पीछे छोड़ते हुए रेस में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

दारूवाला पिछले साल एफआईए फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप में दूसरे उपविजेता थे. लेकिन अब अल्ट्रा कम्पिटिटिव चैम्पियनशिप के पहले सीजन में उन्होंने पहली बार पोडियम हासिल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.