नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया में ओलंपिक खेल की इस तरह के स्तर की ये पहली प्रतियोगिता होगी जिसमें कई देश शिरकत कर रहे हैं और भारत इसमें 57 सदस्यीय मजबूत दल उतार रहा है जिसमें से 15 निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं.
पिस्टल और राइफल निशानेाबाजों के लिए ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहली प्रतियोगिता होगी क्योंकि स्कीट और ट्रैप निशानेाजों ने पिछले महीने मिस्र के कैरो में शॉटगन विश्व कप में हिस्सा लिया था.
-
Welcome to #ArrivalDay of the year’s 1st combined @ISSF_Shooting World Cup at New Delhi’s Dr.Karni Singh Shooting range. Stay tuned for updates as competitions begin tomorrow pic.twitter.com/XtE0wd622F
— NRAI (@OfficialNRAI) March 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome to #ArrivalDay of the year’s 1st combined @ISSF_Shooting World Cup at New Delhi’s Dr.Karni Singh Shooting range. Stay tuned for updates as competitions begin tomorrow pic.twitter.com/XtE0wd622F
— NRAI (@OfficialNRAI) March 18, 2021Welcome to #ArrivalDay of the year’s 1st combined @ISSF_Shooting World Cup at New Delhi’s Dr.Karni Singh Shooting range. Stay tuned for updates as competitions begin tomorrow pic.twitter.com/XtE0wd622F
— NRAI (@OfficialNRAI) March 18, 2021
भारतीय टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजों की कमी नहीं है, जिसमें से कुछ तो ओलंपिक से पहले इस टूर्नामेंट को खुद की परीक्षा के तौर पर देखेंगे लेकिन अनीश भानवाला के लिए ये काफी अहमियत रखता है. करनाल का ये 18 वर्षीय निशानेबाज अगर यहां अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे उसे ओलंपिक कोटा हासिल करने में मदद मिलेगी और भारत के कोटाधारी निशानेबाजों की संख्या 16 हो जाएगी.
टूर्नामेंट से पहले बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय निशानेबाजों के बारे में बात करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत की संभावनाओं का जिक्र किया था जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अनीश हिस्सा लेता है.
उन्होंने कहा, ''हम सभी को शुभकामनायें देते हैं, विशेषकर अपनी पुरूष रैपिड फायर पिस्टल टीम को जिसके पास देश को 16वां ओलंपिक कोटा दिलाने का मौका होगा.'' इस मुहिम में अनीश की मदद कर सकती हैं, उनकी ऊंची विश्व रैंकिंग और उनसे ऊंची रैंकिंग निशानेबाजों का क्वालीफाई करना. वो इस समय विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद हैं. आईएसएसएफ उस एथलीट को व्यक्तिगत कोटा दे सकता है जिसने 31 मई की समयसीमा तक सबसे ज्यादा रैंकिंग अंक जुटाए हों.
ये भी पढ़ें- निशानेबाजी: NRAI आईएसएसएफ विश्व कप के सफल आयोजन को लेकर आश्वस्त
ये टूर्नामेंट उन निशानेबाजों के लिए काफी अहम है जो रैंकिंग आधारित अंक जुटाकर टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता और दीपक कुमार पुरूष 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे. पंकज कुमार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर एमक्यूएस (न्यूनतक क्वालीफिकेशन स्कोर) वर्ग में निशाना लगायेंगे.
इसके बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अत्यंत प्रतिभाशाली इलावेनिल वालारिवान, अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की पहली दो कोटा हासिल करने वाली निशानेबाज) भाग लेंगी. श्रीयंका सदांगी और निशा कंवर एमक्यूएस वर्ग में हिस्सा लेंगी.