ETV Bharat / sports

ISSF विश्व कप : वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण - Gold

भारतीय निशानेबाज ईलावेनिल वालारिवन ने आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल (महिला वर्ग) में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया. ईलावेनिल वालारिवन की ये खुशी दोगुनी हुई जब स्वर्ण पदक नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर आया.

Elavelin
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:13 PM IST

रियो डी जनेरियो : भारत की ईलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. सीनियर स्तर में वालारिवन का ये पहला साल है. उन्होंने 251.7 अंक अर्जित किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदेला कोई पदक नहीं जीत पाईं. दोनों खिलाड़ी छठे और 11वें पायदान पर रहीं.

चंदेला और अंजली भागवत के बाद आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली 20 वर्षीय वालारिवन तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.

Elavelin, ISSF, National Sports day
ईलावेनिल वालारिवन

भारत ने इस स्पर्धा में पहले ही अधिकतम दो ओलम्पिक कोटे हासिल कर लिए हैं. इसलिए चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान ने जीता.

ओलम्पिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्विटर पर वालारिवन को बधाई दी, "राष्ट्रीय खेल दिवस और बेहतर हो गया. ईलावेनिल वालारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना स्वर्ण जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके कार्यों के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

इस साल की शुरुआत में म्यूनिख में हुए विश्व कप में वालारिवन पदक जीतने से चूक गई थीं और 208.3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थीं.

रियो डी जनेरियो : भारत की ईलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. सीनियर स्तर में वालारिवन का ये पहला साल है. उन्होंने 251.7 अंक अर्जित किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदेला कोई पदक नहीं जीत पाईं. दोनों खिलाड़ी छठे और 11वें पायदान पर रहीं.

चंदेला और अंजली भागवत के बाद आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली 20 वर्षीय वालारिवन तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.

Elavelin, ISSF, National Sports day
ईलावेनिल वालारिवन

भारत ने इस स्पर्धा में पहले ही अधिकतम दो ओलम्पिक कोटे हासिल कर लिए हैं. इसलिए चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान ने जीता.

ओलम्पिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्विटर पर वालारिवन को बधाई दी, "राष्ट्रीय खेल दिवस और बेहतर हो गया. ईलावेनिल वालारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना स्वर्ण जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके कार्यों के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

इस साल की शुरुआत में म्यूनिख में हुए विश्व कप में वालारिवन पदक जीतने से चूक गई थीं और 208.3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थीं.

Intro:Body:

निशानेबाजी विश्व कप : वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण



रियो डी जनेरियो : भारत की ईलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. सीनियर स्तर में वालारिवन का यह पहला साल है. उन्होंने 251.7 अंक अर्जित किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.



भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदेला कोई पदक नहीं जीत पाईं. दोनों खिलाड़ी 6 और 11वें पायदान पर रहीं.



चंदेला और अंजली भागवत के बाद आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली 20 वर्षीय वालारिवन तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.



भारत ने इस स्पर्धा में पहले ही अधिकतम दो ओलम्पिक कोटे हासिल कर लिए हैं. इसलिए चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान ने जीता.



ओलम्पिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्विटर पर वालारिवन को बधाई दी, "राष्ट्रीय खेल दिवस और बेहतर हो गया. ईलावेनिल वालारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना स्वर्ण जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके कार्यो के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."



इस साल की शुरुआत में म्यूनिख में हुए विश्व कप में वालारिवन पदक जीतने से चूक गई थी और 208.3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.