ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को साई केंद्रों में बाहर अभ्यास करने की अनुमति देने के लिए खेल मंत्रालय से आग्रह करेगा IOA

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को फैसला किया कि वो खेल मंत्रालय से पूछेगा कि राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों को देश के बड़े खेल केंद्रों के अंदर 'आउटडोर ट्रेनिंग' की अनुमति दी जाए जिसमें लॉकडाउन के दौरान और इसके बाद भी जरूरी एहतियात बरती जाएगी.

Indian Olympic Association
Indian Olympic Association
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:56 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद हो गई हैं. लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है और खिलाड़ियों को अपने केंद्रों के अंदर 'आउटडोर ट्रेनिंग' से रोका हुआ है. उन्हें सरकार के सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है.

सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन कर सकें

Sports Ministry
खेल मंत्रालय

एनआईएस-पटियाला में रह रहे खिलाड़ी पहले ही मंत्रालय को लिखकर अनुरोध कर चुके हैं कि उन्हें सुविधाओं के अंदर ही बाहर अभ्यास करने की अनुमति दी जाए जिसमें वे कम संख्या में और दिन के अलग अलग समय अभ्यास करेंगे ताकि वे सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन कर सकें.

SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

आईओए ने कहा, ''हम साई और खेल मंत्रालय से अनुरोध करेंगे कि ऐसे कुछ साई केंद्र हैं जैसे पटियाला, बेंगलुरू जहां एथलीट लॉकडाउन से पहले से ट्रेनिंग कर रहे थे. इन केंद्रों में मौजूद इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति दी जाए और ये एथलीट भी जरूरी पांबदियों और नियमों का पालन करेंगे.''

खिलाड़ियों को देश के अंदर ही ट्रेनिंग करने दी जानी चाहिए

narinder batra
आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

आईओए ने आईओए तैयारी समिति से बैठक के बाद कहा, ''साथ ही साई और खेल मंत्रालय से ये चर्चा भी की जानी चाहिए कि साई के अन्य केंद्र अन्य ओलंपिक खेलों के लिए कैसे खोले जा सकते हैं जिसमें सभी जरूरी दिशानिर्देशों का भी पालन जारी रहे.'' ये बैठक ललित भनोट की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करायी गयी जिसमें आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता और टोक्यो ओलंपिक भारतीय दल प्रमुख बीपी बैश्य ने शिरकत की.

इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय खेल महासंघों के 62 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जो इस बात से सहमत थे कि खिलाड़ियों को जोखिम उठाए बिना साल के अंत तक देश के अंदर ही ट्रेनिंग करने दी जानी चाहिए.

नई दिल्ली : कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद हो गई हैं. लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है और खिलाड़ियों को अपने केंद्रों के अंदर 'आउटडोर ट्रेनिंग' से रोका हुआ है. उन्हें सरकार के सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है.

सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन कर सकें

Sports Ministry
खेल मंत्रालय

एनआईएस-पटियाला में रह रहे खिलाड़ी पहले ही मंत्रालय को लिखकर अनुरोध कर चुके हैं कि उन्हें सुविधाओं के अंदर ही बाहर अभ्यास करने की अनुमति दी जाए जिसमें वे कम संख्या में और दिन के अलग अलग समय अभ्यास करेंगे ताकि वे सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन कर सकें.

SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

आईओए ने कहा, ''हम साई और खेल मंत्रालय से अनुरोध करेंगे कि ऐसे कुछ साई केंद्र हैं जैसे पटियाला, बेंगलुरू जहां एथलीट लॉकडाउन से पहले से ट्रेनिंग कर रहे थे. इन केंद्रों में मौजूद इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति दी जाए और ये एथलीट भी जरूरी पांबदियों और नियमों का पालन करेंगे.''

खिलाड़ियों को देश के अंदर ही ट्रेनिंग करने दी जानी चाहिए

narinder batra
आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

आईओए ने आईओए तैयारी समिति से बैठक के बाद कहा, ''साथ ही साई और खेल मंत्रालय से ये चर्चा भी की जानी चाहिए कि साई के अन्य केंद्र अन्य ओलंपिक खेलों के लिए कैसे खोले जा सकते हैं जिसमें सभी जरूरी दिशानिर्देशों का भी पालन जारी रहे.'' ये बैठक ललित भनोट की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करायी गयी जिसमें आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता और टोक्यो ओलंपिक भारतीय दल प्रमुख बीपी बैश्य ने शिरकत की.

इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय खेल महासंघों के 62 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जो इस बात से सहमत थे कि खिलाड़ियों को जोखिम उठाए बिना साल के अंत तक देश के अंदर ही ट्रेनिंग करने दी जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.