डेट्रॉयट : महान गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी उनकी जेनेसिस एसयूवी के 'ब्लैक बॉक्स' के जरिए पता करेंगे कि आखिर उस दिन हुआ क्या था.
हुंदई कंपनी की लक्जरी गाड़ी 2021 जीवी 80 में डाटा रिकॉर्डर का नया संस्करण है जिसे 'ब्लैक बॉक्स' कहा जाता है. इससे कार की रफ्तार, ब्रेक, गैस पैडल वगैरह के बारे में जानकारी मिल जाएगी. ये बॉक्स डैशबोर्ड के नीचे या सीट के नीचे होता है.
यह भी पढ़ें- इस शरीर की उम्र अब बढ़ रही है, मैंने लॉकडाउन में 7-8 किलो वजन कम किया था : आर. अश्विन
वुड्स लॉस एंजलिस में कार दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट आई है. काउंटी के शेरीफ ने बताया कि वुड्स नशे में नहीं थे और अकेले ड्राइव कर रहे थे. उनकी कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई.