ETV Bharat / sports

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने ईटीवी भारत के साथ की बात, विश्वकप जीतने की तैयारी पर की चर्चा - भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों व समर्थकों के बीच खेल जाने वाले हॉकी विश्वकप में टीम की संभावनाओं के विश्वकप जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं. भारतीय टीम अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश कर रही है. हम सकारात्मक एप्रोच के साथ इस विश्वकप में जाएंगे.

India Hockey Coach Reid
हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 5:11 PM IST

बैंगलोर : भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्वकप 2023 की संभावनाओं पर ईटीवी भारते साथ चर्चा की है. ईटीवी भारत संवाददाता अंशुमान पांडेय से बात करते हुए कई बातों पर खुलकर चर्चा की. कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी हॉकी विश्वकप 2023 को जीतने के बारे में हम कुछ सोच सकते हैं.

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों व समर्थकों के बीच खेल जाने वाले हॉकी विश्वकप में टीम की संभावनाओं के विश्वकप जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं. भारतीय टीम अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश कर रही है. हम सकारात्मक एप्रोच के साथ इस विश्वकप में जाएंगे. हमें अटैकिंग हॉकी खेलने की जरूरत है. हम गोल खाने के बाद हर समय वापसी नहीं कर सकते हैं. इस बात के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा कि हम गोल करके लीड लें.

India Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम

ईटीवी भारत के साथ कहा कि भारतीय टीम हर मैच के बाद आगे के मैच की रणनीति बनाएगी. एक ही रणनीति पर आप पूरा विश्वकप नहीं खेल सकते हैं. यहि आप पहले से ही कहने लगें कि हम विश्वकप जीतने जा रहे हैं तो कभी कभी टीम ओवर कांफिडेंस का शिकार हो जाती है और लक्ष्य से भटक जाती है.

कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमारे पूल में तीन मैच हैं और तीनों मैच महत्वपूर्ण हैं. अगर आप तीनों मैच जीतकर अपने पूल में एक नंबर पर रहते हैं तो भी किसी चीज की गारंटी नहीं ली जा सकती है. शीर्ष पर पहुंचने के लिए एक एक सीढ़ी चढ़ने का तरीका सही है और हम लोग इसी पर ध्यान दे रहे हैं.

कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी हॉकी विश्वकप 2023 को जीतने के बारे में हम कुछ सोच सकते हैं.

आपका बता दें कि जनवरी 2023 में पुरुषों का हॉकी विश्व कप का आयोजन ओडिशा में किया जा रहा है. पुरुषों के FIH हॉकी विश्व कप का यह 15वां संस्करण है. यह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ-साथ राउरकेला में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक भारत के आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी.

यहां आप पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.....

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड का साक्षात्कार

बैंगलोर : भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्वकप 2023 की संभावनाओं पर ईटीवी भारते साथ चर्चा की है. ईटीवी भारत संवाददाता अंशुमान पांडेय से बात करते हुए कई बातों पर खुलकर चर्चा की. कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी हॉकी विश्वकप 2023 को जीतने के बारे में हम कुछ सोच सकते हैं.

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों व समर्थकों के बीच खेल जाने वाले हॉकी विश्वकप में टीम की संभावनाओं के विश्वकप जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं. भारतीय टीम अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश कर रही है. हम सकारात्मक एप्रोच के साथ इस विश्वकप में जाएंगे. हमें अटैकिंग हॉकी खेलने की जरूरत है. हम गोल खाने के बाद हर समय वापसी नहीं कर सकते हैं. इस बात के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा कि हम गोल करके लीड लें.

India Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम

ईटीवी भारत के साथ कहा कि भारतीय टीम हर मैच के बाद आगे के मैच की रणनीति बनाएगी. एक ही रणनीति पर आप पूरा विश्वकप नहीं खेल सकते हैं. यहि आप पहले से ही कहने लगें कि हम विश्वकप जीतने जा रहे हैं तो कभी कभी टीम ओवर कांफिडेंस का शिकार हो जाती है और लक्ष्य से भटक जाती है.

कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमारे पूल में तीन मैच हैं और तीनों मैच महत्वपूर्ण हैं. अगर आप तीनों मैच जीतकर अपने पूल में एक नंबर पर रहते हैं तो भी किसी चीज की गारंटी नहीं ली जा सकती है. शीर्ष पर पहुंचने के लिए एक एक सीढ़ी चढ़ने का तरीका सही है और हम लोग इसी पर ध्यान दे रहे हैं.

कोच ग्राहम जॉन रीड ने कहा कि हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी हॉकी विश्वकप 2023 को जीतने के बारे में हम कुछ सोच सकते हैं.

आपका बता दें कि जनवरी 2023 में पुरुषों का हॉकी विश्व कप का आयोजन ओडिशा में किया जा रहा है. पुरुषों के FIH हॉकी विश्व कप का यह 15वां संस्करण है. यह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ-साथ राउरकेला में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक भारत के आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी.

यहां आप पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.....

हॉकी टीम के कोच ग्राहम जॉन रीड का साक्षात्कार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.