हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. इससे पूर्व भारत के स्टार एथलीट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की इंजरी की खबर आ रही हैं. खबरों के मुताबिक नीरज इंजरी के कारण आने वाले एशियन चैपिंयनशिप के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
आपको बता दें नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम्स में रिकॉर्ड बनाते हुए देश को गोल्ड दिलाया था. उन्होंने 88.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बाद आने वाले ओलंपिक में उनसे उम्मीदें बढ़ गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो, नीरज फिलहाल डॉक्टरों की देख-रेख में हैं और एक हफ्ते बाद यह निर्णय लिया जा सकेगा की आखिर नीरज को सर्जरी की आवश्यकता है या फिर उन्हें आराम की सलाह दी जाती है. नीरज पिछले हफ्ते पटियाला में हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए थे, उन्हें केहूनी में चोट लगी थी.
जिससे ये साफ है कि नीरज 21 अप्रैल से शुरु हो रहे दोहा एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए नीरज को ऐसे चैंपियनशिप में उतरना चाहिए था, लेकिन इंजरी के कारण वो ऐसा करने में असमर्थ हैं. अगर नीरज की सर्जरी होती है तो उनकी वापसी थोड़ी और लंबी हो सकती है, जो भारत के उम्मीदों के लिहाज से सही नहीं होगा.
अब आशा है कि नीरज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर न केवल वापसी करेंगे बल्कि टोक्यो ओलंपिक में देश की उम्मीदों पर खरा भी उतरेंगे.