रबात (मोरक्को): युवा भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए पहले दौर में चार अंडर 69 के स्कोर के साथ लेडीज यूरोपीय टूर के लला मरयम कप में चौथे स्थान पर चल रही हैं.
पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीतने वाली दीक्षा ने सात बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गई.
उन्नीस साल की दीक्षा शीर्ष पर चल रही स्वीडन की लाइन बोक्विस्ट से दो शाट पीछे हैं.