ETV Bharat / sports

चीन नहीं गए टेबल टेनिस टीम के कोच यिन, कोलकाता में ही हैं - टेबल टेनिस

साई ने एक बयान में बताया, "यिन वेई, जो साई की कोलकाता स्थित राष्ट्रीय टेटे अकादमी में पोस्टेड हैं, ने 10 अगस्त से 30 दिन की छुट्टी की अपील की थी. उनकी छुट्टी को 29 जुलाई को साई के महानिदेशक ने मंजूर कर लिया था."

table tennis
table tennis
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि टेबल टेनिस टीम के डवलपमेंटल कोच यिन वेई वापस अपने देश चीन लौट गए हैं. साई की तफ से शुक्रवार को बयान जारी कर खबर का खंडन किया गया और कहा गया कि यिन भारत में ही हैं और वह कोलकाता की राष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी में हैं.

table tennis
टेबल टेनिस

साई ने अपने बयान में कहा, "मीडिया रिपोटर्स के इतर भारतीय टेबल टेनिस टीम के डवलपमेंटल कोच यिन वेई अपने घर चीन नहीं गए हैं."

बयान में बताया गया है, "यिन वेई, जो साई की कोलकाता स्थित राष्ट्रीय टेटे अकादमी में पोस्टेड हैं, ने 10 अगस्त से 30 दिन की छुट्टी की अपील की थी. उनकी छुट्टी को 29 जुलाई को साई के महानिदेशक ने मंजूर कर लिया था."

बयान में आगे बताया गया है, "लेकिन विमान सेवा रद होने के कारण यिन सफर नहीं कर सके. साई को आज दिए पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके लिए इस समय अपने घर जाना संभव नहीं है क्योंकि फ्लाइट रद कर दी गई हैं. उन्होंने साथ ही अपील की है कि जब भी विमान सेवा शुरू हो तो उनकी 30 दिन की छुट्टी मंजूर कर दी जाए. आज की तारीख तक यिन साई के कोलकाता सेंटर में हैं."

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यिन अपनी पत्नी के साथ छुट्टी पर अपने घर लौट गए हैं.

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि टेबल टेनिस टीम के डवलपमेंटल कोच यिन वेई वापस अपने देश चीन लौट गए हैं. साई की तफ से शुक्रवार को बयान जारी कर खबर का खंडन किया गया और कहा गया कि यिन भारत में ही हैं और वह कोलकाता की राष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी में हैं.

table tennis
टेबल टेनिस

साई ने अपने बयान में कहा, "मीडिया रिपोटर्स के इतर भारतीय टेबल टेनिस टीम के डवलपमेंटल कोच यिन वेई अपने घर चीन नहीं गए हैं."

बयान में बताया गया है, "यिन वेई, जो साई की कोलकाता स्थित राष्ट्रीय टेटे अकादमी में पोस्टेड हैं, ने 10 अगस्त से 30 दिन की छुट्टी की अपील की थी. उनकी छुट्टी को 29 जुलाई को साई के महानिदेशक ने मंजूर कर लिया था."

बयान में आगे बताया गया है, "लेकिन विमान सेवा रद होने के कारण यिन सफर नहीं कर सके. साई को आज दिए पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके लिए इस समय अपने घर जाना संभव नहीं है क्योंकि फ्लाइट रद कर दी गई हैं. उन्होंने साथ ही अपील की है कि जब भी विमान सेवा शुरू हो तो उनकी 30 दिन की छुट्टी मंजूर कर दी जाए. आज की तारीख तक यिन साई के कोलकाता सेंटर में हैं."

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यिन अपनी पत्नी के साथ छुट्टी पर अपने घर लौट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.