काठमांडू : भारत की महिला एवं पुरुष खो खो टीमें नेपाल की राजधानी में जारी 13वीं दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पुरुष टीम का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि महिला टीम मेजबन नेपाल से भिड़ेगी. भारतीय टीमों ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया.
महाराष्ट्र के बालासाहेब पोकार्डे के नेतृत्व में खेल रही पुरुष टीम ने डिफेंस और अटैक में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सेमीफाइनल में एक पारी और 13 अंकों से हराया। इस मैच का स्कोर 21-8 रहा.
इसी तरह महिला टीम ने श्रीलंका पर अपना वर्चस्व दिखाते हुए 32-4 के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश किया.
पुरुष वर्ग में ओडिशा के सत्यजीत सिंह ने जहां चेज करते हुए पांच अंक बनाए वहीं अक्षय गनपुले ने तीन मिनट तक दौड़ते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाया। इस बीच, नसरीन के नेतृत्व वाली महिला टीम ने श्रीलंकाई महिलाओं को बिल्कुल एकतरफा अंदाज में पराजित किया.