नई दिल्ली : रोलर स्केटर्स के दो स्वर्ण और तीन रजत पदक से भारत ने यहां स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में अपने पदकों की संख्या को 150 पदक के आंकड़े के पार पहुंचाया. भारत इन खेलों में अब तक कुल 157 पदक, (66 स्वर्ण, 50 रजत, 41 कांस्य) जीत चुका है. खेलों में अब सिर्फ एक दिन की प्रतियोगिताएं बची हैं. आर्यन ने 300 मीटर और दीपन ने 1000 मीटर में रोलर कोस्टर में स्वर्ण पदक जीता है.
भारत की फाइव ए साइड मिश्रित बास्केटबॉल टीम ने भी पुर्तगाल को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले शनिवार को भारत की महिला टीम को फाइनल में स्वीडन के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. रविवार को प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन भारत एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और साइकिलिंग में पदक जीतने के इरादे से उतरेगा.
इससे पहले भारतीय दल ने 50 पदक का आंकड़ा पार कर लिया था. बता दें कि 5 अलग खेल एथलीट, साइक्लिंग, पारवलिफ्टिंग, रोलर स्कैटिंग और स्विमिंग में बुधवार यानी 21 जून तक भारत ने 55 मेडल अपने नाम कर लिए थे. स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में विश्व खेलों में साइकिलिंग प्रतियोगिता यकीनन सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटती हुई नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह ब्रांडेनबर्ग गेट के बगल में स्थित है. ब्रांडेनबर्ग गेट न केवल बर्लिन और जर्मनी के लिए बल्कि पूरे यूरोप के लिए एक लैंडमार्क है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)