नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की 23 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे. हॉकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की. भारतीय टीम 26 नवंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दौरे पर पांच मैच खेलेगी जो अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है. एफआईएच विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा. अमित रोहिदास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एक विज्ञप्ति में कहा, आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 के प्रबल दावेदारों में से एक के खिलाफ खुद को जांचने का सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा, हमने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी चुना है ताकि अपनी टीम की गहराई का आकलन कर सकें. फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह होंगे जबकि मध्यक्रम की कमान गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित संभालेंगे.
-
Hockey India has announced the 23-man Indian Men's Hockey Team for the upcoming Tour of Australia, which kicks off on November 26th in Adelaide.https://t.co/D9u89Fm7iH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hockey India has announced the 23-man Indian Men's Hockey Team for the upcoming Tour of Australia, which kicks off on November 26th in Adelaide.https://t.co/D9u89Fm7iH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 15, 2022Hockey India has announced the 23-man Indian Men's Hockey Team for the upcoming Tour of Australia, which kicks off on November 26th in Adelaide.https://t.co/D9u89Fm7iH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 15, 2022
यह भी पढ़ें : मैरी कॉम को IOA एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया, शरथ कमल उपाध्यक्ष
डिफेंस का जिम्मा वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस पर होगा. हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड पर मिली दोहरी जीत में हरमनप्रीत टीम के कप्तान थे. स्पेन के खिलाफ मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था.
भारतीय टीम :
गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश
डिफेंडर : वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस
मिडफील्डर : गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह.