ETV Bharat / sports

India crushes Bangladesh : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 15-1 से रौंदा - इंडिया ने बांग्लादेश को हराया

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनिंदर सिंह के हैट्रिक सहित चार गोल दागने के कारण भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 15-1 से रौंद दिया....

Indian Men Hockey Team crushes Bangladesh
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 15-1 से रौंदा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 3:22 PM IST

सलालाह (ओमान) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की है. यहां पर खेले जाने वाले ओमान और पाकिस्तान से पहले मिली यह जीत भारतीय टीम में जोश भरेगी.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने हैट्रिक सहित चार गोल किए, जबकि मोहम्मद राहील ने तीन गोल किए, जिससे भारतीय टीम ने पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर मंगलवार को यहां 15-1 की ठोस जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

भारत के लिए मनिंदर सिंह ने मैच के 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में गोल दागते हुए बढ़त बनवायी, जबकि मोहम्मद राहील ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही सुखविंदर (13', 22'), गुरजोत सिंह (13', 23'), पवन राजभर (19', 26'), मंदीप मोर (8'), और दिपसन टिर्की (9') भी निशाने पर थे. बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर (2') ने किया था.

पहले हॉफ की समाप्ति पर भारत 7-1 से आगे था और दूसरे हॉफ में भी उसने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ गोल दागे. भारत ने पूरे मैच के दौरान विपक्षी रक्षापंक्ति को कोई राहत नहीं दी.

पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारत का अगला मुकाबला बुधवार को दो मैचों में ओमान और पाकिस्तान से होगा

इसे भी देखें..

सलालाह (ओमान) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की है. यहां पर खेले जाने वाले ओमान और पाकिस्तान से पहले मिली यह जीत भारतीय टीम में जोश भरेगी.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने हैट्रिक सहित चार गोल किए, जबकि मोहम्मद राहील ने तीन गोल किए, जिससे भारतीय टीम ने पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर मंगलवार को यहां 15-1 की ठोस जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

भारत के लिए मनिंदर सिंह ने मैच के 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में गोल दागते हुए बढ़त बनवायी, जबकि मोहम्मद राहील ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही सुखविंदर (13', 22'), गुरजोत सिंह (13', 23'), पवन राजभर (19', 26'), मंदीप मोर (8'), और दिपसन टिर्की (9') भी निशाने पर थे. बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर (2') ने किया था.

पहले हॉफ की समाप्ति पर भारत 7-1 से आगे था और दूसरे हॉफ में भी उसने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ गोल दागे. भारत ने पूरे मैच के दौरान विपक्षी रक्षापंक्ति को कोई राहत नहीं दी.

पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारत का अगला मुकाबला बुधवार को दो मैचों में ओमान और पाकिस्तान से होगा

इसे भी देखें..

Last Updated : Aug 30, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.