ETV Bharat / sports

भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

तीन जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुरूआती चरण रैपिड शतरंज खेला जाएगा जिसमें सभी खिलाड़ी 11 मुकाबले खेलेंगे.

पी हरिकृष्णा
पी हरिकृष्णा
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:53 PM IST

चेन्नई: भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने चैम्पियंस शतरंज टूर एअरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप के शुरूआती चरण के अपने चौथे मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोक दिया.

हरिकृष्णा और मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन ने शनिवार को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन अपने चारों मुकाबले ड्रॉ खेले. हरिकृष्णा नार्वे के इस खिलाड़ी के खिलाफ 24 चालों के बाद ड्रॉ के लिए सहमत हुए.

पी हरिकृष्णा
पी हरिकृष्णा

भारत के नंबर दो खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने मैक्सिम विचेर-लाग्रेवे, दानिल दुबोव और स्पेन के डेविड एंटोन गुइज्जारो से ड्रॉ खेला. वह तालिका में दो अंक के साथ आठवें पायदान पर है.

हरिकृष्णा पांचवें दौर में डेनमार्क के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरि के खिलाफ खेलने के बाद अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक, हिकारू नाकामुरा, इयान नेपोमनियाचत्ची, लेव अरोनियन, वेसले सो और तैमूर रादजाबोव का सामना करेंगे.

मैग्नस कार्लसन
मैग्नस कार्लसन

कोविड से ग्रसित स्पोर्ट्स वर्ल्ड का कैसा रहा 2020 का तीसरा क्वार्टर

नाकामुरा, आरोनियन, दुबोव, रादजाबोव और सो 12 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में 2.5 अंक के साथ तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. प्रारंभिक दौर के शीर्ष आठ खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

तीन जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुरूआती चरण रैपिड शतरंज खेला जाएगा जिसमें सभी खिलाड़ी 11 मुकाबले खेलेंगे.

चेन्नई: भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने चैम्पियंस शतरंज टूर एअरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप के शुरूआती चरण के अपने चौथे मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोक दिया.

हरिकृष्णा और मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन ने शनिवार को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन अपने चारों मुकाबले ड्रॉ खेले. हरिकृष्णा नार्वे के इस खिलाड़ी के खिलाफ 24 चालों के बाद ड्रॉ के लिए सहमत हुए.

पी हरिकृष्णा
पी हरिकृष्णा

भारत के नंबर दो खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने मैक्सिम विचेर-लाग्रेवे, दानिल दुबोव और स्पेन के डेविड एंटोन गुइज्जारो से ड्रॉ खेला. वह तालिका में दो अंक के साथ आठवें पायदान पर है.

हरिकृष्णा पांचवें दौर में डेनमार्क के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरि के खिलाफ खेलने के बाद अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक, हिकारू नाकामुरा, इयान नेपोमनियाचत्ची, लेव अरोनियन, वेसले सो और तैमूर रादजाबोव का सामना करेंगे.

मैग्नस कार्लसन
मैग्नस कार्लसन

कोविड से ग्रसित स्पोर्ट्स वर्ल्ड का कैसा रहा 2020 का तीसरा क्वार्टर

नाकामुरा, आरोनियन, दुबोव, रादजाबोव और सो 12 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में 2.5 अंक के साथ तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. प्रारंभिक दौर के शीर्ष आठ खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

तीन जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुरूआती चरण रैपिड शतरंज खेला जाएगा जिसमें सभी खिलाड़ी 11 मुकाबले खेलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.