पटियाला: एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर सिंह गुरुवार को यहां इंडियन ग्रां प्री में लचर प्रदर्शन करते हुए त्रिकूद स्पर्धा में कार्तिक उन्नीकृष्णन से पिछड़ गए. उन्नीकृष्णन ने अपने अंतिम प्रयास में 16.69 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि अरपिंदर 16 . 35 मीटर से आगे नहीं बढ़ पाए जो दूरी उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की.
लखनऊ में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुछ दिन पहले 16.83 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले 26 साल के अरपिंदर 28 सितंबर से शुरू हो रही दोहा विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग स्तर 16.95 मीटर था और क्वालीफिकेशन समय शुक्रवार मध्यरात्रि तक ही है.
पुरुष चार गुणा 400 मीटर में अमोज जैकब, नोह निर्मल टोम, केएस जीवन और मोहम्मद अनस याहिया की टीम ने तीन मिनट 3.68 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता लेकिन अपने समय में सुधार नहीं कर सकी.
विश्व कप क्वालीफिकेशन में भारत को 16वां और अंतिम स्थान मिला है. इसी तरह विश्व विश्वविद्यालय खेलों की 100 मीटर दौड़ की स्वर्ण पदक विजेता दुती चंद भी 11.24 सेकेंड से कम में दौड़ पूरी करने में विफल रही. उन्होंने हालांकि 11.43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. दुती के विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने की अभी भी संभावना है.