नई दिल्ली: भारत के इलीट महिला एवं पुरुष मुक्केबाज अक्टूबर से 52 दिन के लिए ट्रेनिंग और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए इटली और फ्रांस जाएंगे. 1.31 करोड़ रुपये के इस कार्यक्रम को सरकार से मंजूरी मिल गई है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
28 सदस्यों का भारतीय दल इन दो देशों का दौरा करेगा जिसमें 10 पुरुष मुक्केबाज और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं. इनके अलावा कोचिंग स्टाफ भी शामिल है. इन सभी का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा.
अमित पंघल, आशीष कुमार, सतीश कुमार, सिमरनजीत कौर, लवलिना बोरगोहेन और पूजा रानी इस टीम में शामिल हैं. इन सभी ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.
इसके अलावा पुरुष 57, 81, 91 किलोग्राम भारवर्ग के अलावा महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को कोटा नहीं मिला है, लेकिन इन सभी भारवर्ग के मुक्केबाज इस दल का हिस्सा होंगे.
पुरुष टीम के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ सहित आठ लोग होंगे. वहीं महिला टीम के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर चार लोग होंगे.
भारतीय दल 15 अक्टूबर से पांच दिसंतबर तक इटली के एसिसी में ट्रेनिंग करेगा.
इस दल में से 13 मुक्केबाज फ्रांस में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले एलेक्सिस वेस्टाइन टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगे.