केपटाउन : महिला हॉकी टीम आज समर सीरीज का चौथा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम चार टेस्ट मैच सीरीज के पहले तीन मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत चुकी है. भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 जनवरी को खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराया था. 17 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी. तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को खेला गया था जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 4-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाई थी.
हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज तक 20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सात मैच जीती है. दोनों के बीच खेले गए दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उसमें भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं जबिक साउथ अफ्रीका ने दो में जीत दर्ज की है.
रानी रामपाल ने की है टीम में वापसी
पूर्व कप्तान और फॉरवर्ड रानी रामपाल (Rani Rampal) चोट के कारण बाहर थीं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में उनकी वापसी हो गई है. गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia), दक्षिण अफ्रीका में टीम का नेतृत्व कर रहीं हैं जबकि अनुभवी नवनीत कौर उप-कप्तान हैं. साल 2022 के दिसंबर में सविता पुनिया की कप्तानी में भारत ने स्पेन के वेलेंसिया में FIH वूमेंस नेशंस कप का पहला संस्करण जीत कर इतिहास रचा था.
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup knockout stages : ये टीमें लड़ेंगी क्वार्टर फाइनल की जंग
भारतीय टीम
गोलकीपर: सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबम.
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर.
मिडफील्डर: वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, पी. सुशीला चानू, निशा, सलीमा टेटे, मोनिका, नेहा, सोनिका, बलजीत कौर.
फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर (उपकप्तान), वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रानी रामपाल, रीना खोखर, शर्मिला देवी.