बेंगलुरु: जीवन नेदुनचेझियान और पूरव राजा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के बोर्ना गोजो और बुल्गारिया के दिमितार कुजमनोव की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज कर बेंगलुरु ओपन के युगल क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी ने इस करीबी मुकाबले में 6-4, 6-7, 10-8 से जीत दर्ज की.
इसके अलावा रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, एन श्रीराम बालाजी और विष्णुवर्धन भारतीय जोड़ियों ने भी टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह पक्की की. रामकुमार और मेइनेनी की जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका 4 साल बाद स्क्वाश कोर्ट पर करेंगी वापसी
उन्होंने जर्मनी के मार्कोस कालोवेलोनिस और जापान के तोशीहिदे मात्सुई की जोड़ी को 6-3 6-3 से शिकस्त दी. बालाजी और वर्धन को माथियास बॉर्ग्यू (फ्रांस) और किमर कोप्पेजंस (बेल्जियम) की जोड़ी को मात देने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों ने 6-4 4-6 10-3 से जीत दर्ज की. इस बीच भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय जिरी वेस्ली से भिड़ेंगे.