ETV Bharat / sports

Quarter Final: बेंगलुरु ओपन में 3 भारतीय जोड़ियों का कमाल - एन श्रीराम बालाजी

बेंगलुरु ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में तीन भारतीय जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय जोड़ियों ने टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है.

Dipika Pallikal  Indian Super League  bengaluru open  बेंगलुरु ओपन  क्वॉर्टर फाइनल  Jeevan Nedunchezhiyan  Purav Raja  Ramkumar Ramanathan  Saket Myneni  N Sriram Balaji  Vishnuvardhan  जीवन नेदुनचेझियान  पूरव राजा  रामकुमार रामनाथन  साकेत माइनेनी  एन श्रीराम बालाजी  विष्णुवर्धन
Bengaluru Open
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:04 PM IST

बेंगलुरु: जीवन नेदुनचेझियान और पूरव राजा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के बोर्ना गोजो और बुल्गारिया के दिमितार कुजमनोव की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज कर बेंगलुरु ओपन के युगल क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी ने इस करीबी मुकाबले में 6-4, 6-7, 10-8 से जीत दर्ज की.

इसके अलावा रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, एन श्रीराम बालाजी और विष्णुवर्धन भारतीय जोड़ियों ने भी टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह पक्की की. रामकुमार और मेइनेनी की जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका 4 साल बाद स्क्वाश कोर्ट पर करेंगी वापसी

उन्होंने जर्मनी के मार्कोस कालोवेलोनिस और जापान के तोशीहिदे मात्सुई की जोड़ी को 6-3 6-3 से शिकस्त दी. बालाजी और वर्धन को माथियास बॉर्ग्यू (फ्रांस) और किमर कोप्पेजंस (बेल्जियम) की जोड़ी को मात देने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों ने 6-4 4-6 10-3 से जीत दर्ज की. इस बीच भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय जिरी वेस्ली से भिड़ेंगे.

बेंगलुरु: जीवन नेदुनचेझियान और पूरव राजा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के बोर्ना गोजो और बुल्गारिया के दिमितार कुजमनोव की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज कर बेंगलुरु ओपन के युगल क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी ने इस करीबी मुकाबले में 6-4, 6-7, 10-8 से जीत दर्ज की.

इसके अलावा रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, एन श्रीराम बालाजी और विष्णुवर्धन भारतीय जोड़ियों ने भी टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह पक्की की. रामकुमार और मेइनेनी की जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका 4 साल बाद स्क्वाश कोर्ट पर करेंगी वापसी

उन्होंने जर्मनी के मार्कोस कालोवेलोनिस और जापान के तोशीहिदे मात्सुई की जोड़ी को 6-3 6-3 से शिकस्त दी. बालाजी और वर्धन को माथियास बॉर्ग्यू (फ्रांस) और किमर कोप्पेजंस (बेल्जियम) की जोड़ी को मात देने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों ने 6-4 4-6 10-3 से जीत दर्ज की. इस बीच भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय जिरी वेस्ली से भिड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.