ETV Bharat / sports

भारत तैराकी ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करने पर कर रहा विचार - SFI's secretary general Monal Chokshi

भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के इवेंट्स की जून में मेजबानी करने पर विचार कर रहा है. एसएफआई के महासचिव मोनाल चोकशी ने इसकी जानकारी दी.

Olympic qualifying swimming
Olympic qualifying swimming
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: मोनाल चोकशी ने बताया कि कोरोना के कारण प्रोटोकॉल को देखते हुए देश से बाहर प्रतियोगिताओं में भाग लेना कठिन है. उन्होंने कहा है कि कई देश जैसे सिंगापुर और थाइलैंड कोरोना के कारण बिना क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना विदेशी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में शामिल करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

चोकशी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "सात या 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद पूल में भाग लेना संभव नहीं है. इसलिए हम भारत में प्रतियोगिताएं कराने पर विचार कर रहे हैं."

2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन में श्रीहरि नटराज, कुशग्र रावत, सजन प्रकाश, अदवित पागे, आर्यन मखिजा और वीरधावल खड़े अपने-अपने इवेंट्स में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं.

नटराज बी क्वालीफिकेश समय में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.69 सेकेंड का समय लिया था, जबकि ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड था. प्रकाश फिलहाल दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि मखिजा ने एउबर्न यूनीवर्सिटी में दाखिला लिया है और उनका लक्ष्य 800 मीटर फ्रीस्टाइल में ए क्वालीफिकेशन हासिल करना है.

ये भी पढ़ें- प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करते हुए जीते रोजर फेडरर, डेन इवान्स को हराया

चोकशी ने बताया कि अभी तक भारत का कोई भी तैराक ए क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर सका, जिससे ओलंपिक खेलों का बर्थ मिलता है. चोकशी ने कहा, "अगर विश्व संस्था जून में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मंजूरी दे देता है तो भारत के एलीट तैराकों के लिए भारतीय जमीन पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में भाग लेने का सुनहरा मौका होगा."

नई दिल्ली: मोनाल चोकशी ने बताया कि कोरोना के कारण प्रोटोकॉल को देखते हुए देश से बाहर प्रतियोगिताओं में भाग लेना कठिन है. उन्होंने कहा है कि कई देश जैसे सिंगापुर और थाइलैंड कोरोना के कारण बिना क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना विदेशी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में शामिल करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

चोकशी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "सात या 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद पूल में भाग लेना संभव नहीं है. इसलिए हम भारत में प्रतियोगिताएं कराने पर विचार कर रहे हैं."

2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन में श्रीहरि नटराज, कुशग्र रावत, सजन प्रकाश, अदवित पागे, आर्यन मखिजा और वीरधावल खड़े अपने-अपने इवेंट्स में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं.

नटराज बी क्वालीफिकेश समय में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.69 सेकेंड का समय लिया था, जबकि ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड था. प्रकाश फिलहाल दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि मखिजा ने एउबर्न यूनीवर्सिटी में दाखिला लिया है और उनका लक्ष्य 800 मीटर फ्रीस्टाइल में ए क्वालीफिकेशन हासिल करना है.

ये भी पढ़ें- प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करते हुए जीते रोजर फेडरर, डेन इवान्स को हराया

चोकशी ने बताया कि अभी तक भारत का कोई भी तैराक ए क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर सका, जिससे ओलंपिक खेलों का बर्थ मिलता है. चोकशी ने कहा, "अगर विश्व संस्था जून में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मंजूरी दे देता है तो भारत के एलीट तैराकों के लिए भारतीय जमीन पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में भाग लेने का सुनहरा मौका होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.