चेन्नई : पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज में भारत को शेष विश्व के खिलाफ पहली जीत दिलाई. भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले को 2.5-1.5 से जीता.
पहली बार जीत का स्वाद चखा
विश्वनाथन आनंद ने तैमूर राद्जाबोव को 37 चालों में हराया. उन्होंने गुरुवार को रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को महज 17 चालों में हराया था. हरिकृष्णा ने टूर्नामेंट में चार ड्रा और एक हार के बाद जोर्गी कोरी के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चखा.
भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती इस मुकाबले में भी संघर्ष करते दिखे जिन्हें शेष विश्व के अलीरेजा फिरौजा से शिकस्त मिली. टूर्नामेंट में ये उनकी चौथी हार है. डी हरिका ने मारिया मुज्यचुक को ड्रा पर रोक कर भारत की पहली जीत सुनिश्चित कर दी.
इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अमेरिका से 1.5-2.5 से हार गई. आनंद, विदित गुजराती और कोनेरू हंपी ने क्रमश: हिकारू नकामुरा, फैबियानो कारूआना और इरिना क्रश से बाजियां ड्रा खेली लेकिन बी अधिबान को वेस्ली सो से हार का सामना करना पड़ा.