ETV Bharat / sports

Sultan of Johor Cup 2022 : भारत ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप जीता - भारतीय जूनियर हॉकी टीम

भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप जीत लिया है. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया का हराया और तीसरी बार चैंपियन बना.

India win Johor Cup
भारत ने जीता जोहोर कप
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:25 PM IST

जोहोर: मलेशिया में चल रहे 10वें सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup) भारत ने जीत लिया है. दो बार के चैपियन भारत ने शनिवार को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया. भारत ने इस तरह पांच साल खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट जीता. दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी. फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं जिससे मैच 'सडन डेथ' में पहुंच गया.

भारतीय जूनियर हॉकी टीम (Indian Junior Hockey Team) के कप्तान उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें 'सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था. वहीं टीम के लिये विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किए.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Cup : भारत ने बनाई फाइनल में जगह, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

भारतीय टीम:

गोलकीपर: मोहित एचएस, अंकित मलिक

डिफेंडर्स: आमिर अली, शारदानन्द तिवारी, रोहित, अमनदीप लकड़ा, सिरिल लुगुन

मिडफील्डर: विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पुरी

फॉरवर्ड: उत्तम सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी (उप-कप्तान), सुदीप चिरमाको

(पीटीआई-भाषा)

जोहोर: मलेशिया में चल रहे 10वें सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup) भारत ने जीत लिया है. दो बार के चैपियन भारत ने शनिवार को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया. भारत ने इस तरह पांच साल खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट जीता. दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी. फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं जिससे मैच 'सडन डेथ' में पहुंच गया.

भारतीय जूनियर हॉकी टीम (Indian Junior Hockey Team) के कप्तान उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें 'सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था. वहीं टीम के लिये विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किए.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Cup : भारत ने बनाई फाइनल में जगह, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

भारतीय टीम:

गोलकीपर: मोहित एचएस, अंकित मलिक

डिफेंडर्स: आमिर अली, शारदानन्द तिवारी, रोहित, अमनदीप लकड़ा, सिरिल लुगुन

मिडफील्डर: विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पुरी

फॉरवर्ड: उत्तम सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी (उप-कप्तान), सुदीप चिरमाको

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.