ETV Bharat / sports

रिटायरमेंट पर सेरेना का यू-टर्न, बोली, वापसी की संभावना बहुत अधिक - सेरेना विलियम्स करियर

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अभी तक टेनिस से संन्यास नहीं लिया है.

Serena Williams  सेरेना  सेरेना विलियम्स
Serena Williams
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 12:42 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने साफ कर दिया है कि उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास नहीं लिया है. पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही वह कोर्ट पर वापसी करेंगी. पिछले महीने यूएस ओपन के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि सेरेना अब कभी टेनिस कोर्ट पर नजर नहीं आएंगी. 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने सोमवार को सेन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा मैंने संन्यास नहीं लिया है. मेरी वापसी की संभावना बहुत ज्यादा है.

अगस्त 2022 की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टेनिस से दूरी बना रही रही हैं. ऐसे में यूएस ओपन 2022 को उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था. इस ग्रैंड स्लैम में वह तीसरे राउंड तक पहुंची. यहां जब वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच से हारीं तो उन्होंने जिस तरह से कोर्ट से विदाई ली तो यही समझा जाने लगा कि खिलाड़ी के तौर पर उनके करियर का अंत हो गया है.

पूरे करियर में सेरेना ने जीते 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल
सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और बीते 27 साल लगातार खेल रही है. ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी रही हैं.

यह भी पढ़ें: वर्स्टापेन ने अमेरिकी ग्रां प्री का खिताब जीता, शूमाकर और वेटल के रिकॉर्ड की बराबरी की

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने साफ कर दिया है कि उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास नहीं लिया है. पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही वह कोर्ट पर वापसी करेंगी. पिछले महीने यूएस ओपन के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि सेरेना अब कभी टेनिस कोर्ट पर नजर नहीं आएंगी. 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने सोमवार को सेन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा मैंने संन्यास नहीं लिया है. मेरी वापसी की संभावना बहुत ज्यादा है.

अगस्त 2022 की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टेनिस से दूरी बना रही रही हैं. ऐसे में यूएस ओपन 2022 को उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था. इस ग्रैंड स्लैम में वह तीसरे राउंड तक पहुंची. यहां जब वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच से हारीं तो उन्होंने जिस तरह से कोर्ट से विदाई ली तो यही समझा जाने लगा कि खिलाड़ी के तौर पर उनके करियर का अंत हो गया है.

पूरे करियर में सेरेना ने जीते 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल
सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और बीते 27 साल लगातार खेल रही है. ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी रही हैं.

यह भी पढ़ें: वर्स्टापेन ने अमेरिकी ग्रां प्री का खिताब जीता, शूमाकर और वेटल के रिकॉर्ड की बराबरी की

Last Updated : Oct 25, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.