बेरूत (लेबनॉन) : फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर्स के फरवरी 2021 विंडो के लिए चार आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा कर दी गई है. फीबा रिजनल ऑफिस एशिया ने इसकी घोषणा की.
ये आयोजन स्थल क्लार्क (फिलिपींस), टोक्यो (जापान), मानामा (बहरीन) और दोहा (कतर) हैं.
फीफा रिजनल ऑफिस एशिया ने कहा है कि ये आयोजन स्थल कोविड-29 मानकों के तहत बायो बबल में अगले साल 18 से 22 फरवरी के बीच क्वालीफायर टूर्नामेंट्स का आयोजन करेंगे.
आयोजकों ने कहा है कि इन चार आयोजन स्थलों को चुनने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये सुरक्षित हैं और यहां यात्रा सम्बंधी गारंटी है. साथ ही ये आयोजन स्थल फीबा के हेल्थ प्रोटोकॉल्स को पूरा करते हैं.