भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 का क्रॉसओवर स्टेज से शुरू हो चुका है. रविवार को खेले गए क्रॉसओवर मुकाबले में स्पेन ने मलेशिया और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया. स्पेन ने मलेशिया को 4-3 से मात दी. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 5-4 से शिकस्त दी. स्पेन की टीम अब मंगलवार को पूल ए में तालिका पर शीर्ष पर रहे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं न्यूजीलैंड 24 जनवरी (मंगलवार) को क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगा.
आज के क्रॉसओवर मुकाबले
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टडियम में दो क्रॉसओवर मैच खेले जाएंगे. पहला मैच जर्मनी और फ्रांस (Germany vs France) के बीच 4 :30 बजे होगा. वहीं दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना और कोरिया (Argentina vs Korea) के बीच शाम सात बजे होगा. जर्मनी की टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और फ्रांस की टीम 12वें नंबर पर है. जर्मनी ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले थे जिसमें से दो में जीत दर्ज की थी जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में तीन में से एक में जीत, एक में हार का सामना करना पड़ा था. फ्रांस का एक मैच ड्रॉ रहा था.
जर्मनी बनाम फ्रांस हेड टू हेड
जर्मनी और फ्रांस के बीच आज तक 12 मुकाबले हुए हैं. इन खेले गए मुकाबलों में जर्मनी का दबदबा रहा है. जर्मनी ने खेले गए सभी मुकबलों में फ्रांस को हार का स्वाद चखाया है. जर्मनी ने ओलंपिक खेलों में फ्रांस को तीन बार शिकस्त दी. दोनों टीमें विश्व कप में पहली बार आमने सामने होंगी. जो टीम जीतेगी वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी.
अर्जेंटीना बनाम कोरिया
हॉकी विश्व कप (Hockey world cup) का दूसरा क्रॉसओवर मुकाबला अर्जेंटीना और कोरिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 11वीं बार आमने-सामने होंगी. अभी तक दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए हैं जिसमें अर्जेंटीना ने सात में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में कोरिया को जीत मिली है. दोनों के बीच खेले गए दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. दोनों टीम विश्व कप में चौथी बार आमने-सामने होंगी.