नई दिल्ली : खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार भारत ने 15वें एफआईएच विश्व कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी के मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ आगाज किया. भारत के लिए अमित रोहिदास ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया. दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में दागा.
इस मैच में स्पेन के खिलाफ पहला गोल करते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में अपने 200 गोल पूरे किए. इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप में 200 गोल करने वाला तीसरा देश बन गया.
विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 305 गोल कर पहले और नीदरलैंड्स ने 267 गोल कर दूसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर काबिज स्पेन ने अब तक 176 गोल दागे हैं.
फ्रांस हॉकी वर्ल्ड कप में सबसे कम गोल करने वाली टीम है. फ्रांस ने सिर्फ 21 गोल किए हैं. फ्रांस ने केवल तीन विश्व कप संस्करण खेले हैं. चिली और वेल्स ऐसी दो टीमें हैं जो इस वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : INDIA vs SPAIN : भारत की विजयी शुरुआत, स्पेन को 2-0 से हराया
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाली टीम
पूल ए: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका
पूल बी : बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया, जापान
पूल सी : नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली
पूल डी: भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स
2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम अब 15 जनवरी को इंग्लैंड, 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ खेलेगी. 17 दिन तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ में 44 मुकाबले होंगे. ग्रुप स्टेज में 24 मैच होंगे.