ETV Bharat / sports

Hockey Junior World Cup 2023 : हॉकी इंडिया ने दोनों टीमों के कोच का ऐलान किया

Indian Hockey Teams Coach Herman Kruis : हॉकी इंडिया ने जूनियर विश्वकप 2023 से पहले तैयारियों की निगरानी के लिए हरमन क्रुइस को दोनों हॉकी टीमों का कोच नियुक्त करने का ऐलान किया है. हॉकी कोचिंग में एक्सपीरियंस हरमन क्रुइस नीदरलैंड के हैं.

Indian Hockey Teams Coach Herman Kruis
नीदरलैंड के हरमन क्रुइस
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मंगलवार को दो दशक से अधिक के कोचिंग अनुभव वाले नीदरलैंड के हरमन क्रुइस को भारतीय पुरुष और जूनियर महिला हॉकी टीमों का कोच नियुक्त करने की घोषणा की है. भारत में अपने कार्यकाल के दौरान वह इस साल के अंत में मलेशिया में होने वाले एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 और सैंटियागो में महिला जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 से पहले भारतीय जूनियर पुरुष और महिला टीमों की तैयारियों की देखरेख करेंगे.

अपने विशाल कोचिंग अनुभव में क्रुइस ने डेन बॉश लेडीज नीदरलैंड स्थित एक क्लब के साथ उनके मुख्य कोच के रूप में काम किया है और उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने लगातार 8 बार यूरोपीय कप जीता. वह 2006 से 2008 के बीच नीदरलैंड की इंडोर महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे और 2008 से 2010 के बीच वह नीदरलैंड की आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे. अपने सबसे हालिया कार्यकाल में वह 2016 से अगस्त 2023 तक बेलारूस इंडोर और आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच थे. क्रुइस एक प्रमाणित एफआईएच कोच शिक्षक हैं.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा कि हॉकी इंडिया को जूनियर टीमों के लिए हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वरिष्ठ कोच हरमन क्रुइस का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह जूनियर पुरुष और महिला टीमों की चल रही तैयारियों की देखरेख करेंगे. क्रुइस का अनुभव एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप में हमारी संभावनाओं को और बढ़ावा देगा. वह भारत की जूनियर महिला टीम के कोच के लिए तुषार खांडेकर और भारत की जूनियर पुरुष टीम के कोच सीआर कुमार के साथ मिलकर काम करेंगे. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 में वांछनीय परिणामों की दिशा में काम करने के लिए हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने हरमन क्रुइस की विशेषज्ञता को लाकर हमारे कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने का निर्णय लिया. उनका अनुभव निश्चित रूप से दोनों के लिए एक बड़ा मूल्यवर्धन होगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मंगलवार को दो दशक से अधिक के कोचिंग अनुभव वाले नीदरलैंड के हरमन क्रुइस को भारतीय पुरुष और जूनियर महिला हॉकी टीमों का कोच नियुक्त करने की घोषणा की है. भारत में अपने कार्यकाल के दौरान वह इस साल के अंत में मलेशिया में होने वाले एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 और सैंटियागो में महिला जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 से पहले भारतीय जूनियर पुरुष और महिला टीमों की तैयारियों की देखरेख करेंगे.

अपने विशाल कोचिंग अनुभव में क्रुइस ने डेन बॉश लेडीज नीदरलैंड स्थित एक क्लब के साथ उनके मुख्य कोच के रूप में काम किया है और उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने लगातार 8 बार यूरोपीय कप जीता. वह 2006 से 2008 के बीच नीदरलैंड की इंडोर महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे और 2008 से 2010 के बीच वह नीदरलैंड की आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे. अपने सबसे हालिया कार्यकाल में वह 2016 से अगस्त 2023 तक बेलारूस इंडोर और आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच थे. क्रुइस एक प्रमाणित एफआईएच कोच शिक्षक हैं.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा कि हॉकी इंडिया को जूनियर टीमों के लिए हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वरिष्ठ कोच हरमन क्रुइस का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह जूनियर पुरुष और महिला टीमों की चल रही तैयारियों की देखरेख करेंगे. क्रुइस का अनुभव एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप में हमारी संभावनाओं को और बढ़ावा देगा. वह भारत की जूनियर महिला टीम के कोच के लिए तुषार खांडेकर और भारत की जूनियर पुरुष टीम के कोच सीआर कुमार के साथ मिलकर काम करेंगे. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप 2023 में वांछनीय परिणामों की दिशा में काम करने के लिए हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने हरमन क्रुइस की विशेषज्ञता को लाकर हमारे कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने का निर्णय लिया. उनका अनुभव निश्चित रूप से दोनों के लिए एक बड़ा मूल्यवर्धन होगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.